शिमला: कांगड़ा जिले मे कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के आपसी विवाद से कांग्रेस ने किनारा (Congress sidelined from Neeraj Sudhir case)कर लिया. कांग्रेस नेताओं ने इसे इन दोनों का निजी मामला करार दिया है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि नीरज भारती और सुधीर शर्मा (Neeraj Bharti Sudhir Sharma case)की सोशल मीडिया पर बयानबाजी हुई जोंकि दुर्भाग्यपूर्ण है. दोनों चुने हुए कांग्रेस पार्टी के विधायक रह चुके. सीधे तौर पर पार्टी से इसका कोई लेना देना नहीं है. इनका निजी मामला और दोनों में कोई गलतफहमी होगी उम्मीद है कि दोनों में बातचीत कर यह खत्म भी हो जाएगी.
पार्टी भी दोनों से बात करेगी कि ऐसी बातों को सार्वजनिक मंच पर न लाए, ताकि उनकी छवि के साथ साथ पार्टी को कोई नुकसान हो, लेकिन पार्टी से सीधे तौर पर इसका कोई लेना देना नहीं. उन्होंने कहा कि इससे पार्टी में गुटबाजी की कोई बात नही है. पार्टी का कोई मामला नहीं है. बता दें बीते दिन धर्मशाला में सोशल मीडिया पर सुधीर शर्मा को लेकर पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने बयानबाजी की थी. उनके समर्थकों को उकसाने का काम किया था, जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. हालांकि, उन्हें बाद में छोड़ दिया गया ,लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी बयानबाजी कर रहे है.
ये भी पढ़ें :हिमाचल में 12 लाख लोगों का सहारा है बागवानी, 80 फीसदी शिमला जिले में होता है सेब का उत्पादन