शिमला: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर पीएम मोदी द्वारा की गई टिप्पणी पर कांग्रेस भड़क गई है. भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और सांसद बीके हरिप्रसाद ने कहा कि कांग्रेस को देश भर में समर्थन मिल रहा है और मोदी किसी भी हालत में दोबारा पीएम नहीं बनने वाले हैं, इसलिए पीएम मोदी अपना मानसिक संतुलन पूरी तरह से खो चुके हैं.
बीके हरिप्रसाद ने कहा कि मोदी लोकसभा चिनाव में बुरी तरह से हार रहे हैं और इस बौखलाहट में अब भारत रत्न राजीव गांधी पर टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी इससे पहले भी महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और नेहरू पर भी टिप्पणी कर चुके हैं, जो उनकी छोटी सोच को दर्शाता है.
पीएम मोदी पर हमला करते हुए बीके हरिप्रसाद ने कहा कि मोदी ने कोई चुनाव नहीं लड़ा और गुजरात के मुख्यमंत्री बन गए. उनहोंने कहा कि मोदी लोगों का दर्द नहीं जानते हैं. मोदी और शाह यूपी में गठबधन में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि अब देश की जनता मन बना चुकी और मोदी की हार सुनिश्चित है.
बीके हरिप्रसाद पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी देश में शहीदों पर बयान दे रहे हैं, लेकिन जो वादे किए थे उस पर एक बार नहीं बोला है. उन्होंने मोदी को डरपोक करार देते हुए कहा कि मोदी कभी मीडिया के सामने नहीं आए और किसी बात का जवाब तक नहीं दिया. उन्होंने कहा चार चरणों के मतदान को देख कर इन्हें हार का अभ्यास हो गया है, जिसके चलते अब अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.