शिमला: प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की बैठक का आयोजन सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष यादविंदर गोमा ने की. बैठक में प्रदेश प्रभारी प्रमोद कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे.
बैठक में अगली रणनीति तैयार की गई. जिला और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी बैठक में मंथन किया गया. वहीं, दिल्ली के रामलीला मैदान में 30 नवंबर को होने वाली कांग्रेस की रैली में शामिल होने वाले अनुसूचित जाति के कार्यकर्ताओं की संख्या को लेकर भी मंथन किया गया.
अनुसूचित विभाग के प्रदेश प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार विभाग की बैठक हो रही है. दलित समाज कैसे प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करेगा इस बात को लेकर भी रणनीति बनाई गई.
प्रमोद कुमार ने कहा कि इस समय देश मे बेरोजगारी गंभीर समस्या बन कर उभरी है. बेरोजगार युवा सड़कों पर घूम रहें हैं. उन्होंने कहा कि जेएनयू में भारी फीस वृद्धि को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं. इन सबका प्रभाव छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा है. प्रमोद कुमार ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और बीजेपी सरकार का असली चेहरा जनता के सामने लाएंगी.