ETV Bharat / state

महंगाई के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस सेवा दल और युकां, केंद्र सरकार को घेरा - Shimla latest news

सेवादल यूथ ब्रिगेड शिमला के अध्यक्ष वीरेंद्र महतो ने कहा कि केंद्र सरकार आए दिन पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि कर रही है, जिसका असर आम जनता पर पड़ने लगा है. यही नहीं रसोई गैस के दाम बढ़ाने से शिमला में भी इसका असर पड़ रहा है. कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. पहले एक कप चाय की कीमत 10 रुपये थी, जो कि अब 15 रुपये हो गई है. आज के समय में महंगाई से हर कोई परेशान है.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 4:10 PM IST

शिमला: पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने जगह-जगह केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. राजधानी शिमला में शनिवार को सेवादल की यूथ ब्रिगेड युकां और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से डीसी ऑफिस तक रैली निकाली. कांग्रेस कार्यालय से ओल्ड बस स्टैंड तक हाथ से गाड़ी खींचकर पेट्रोल व डीजल की कीमतों के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया. केंद्र सरकार को जल्द से जल्द बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः- रामपुर बुशहर में वैक्सीनेशन जारी, दूसरे चरण में SHO ने भी लगवाया टीका

कीमतें बढ़ने से आम जनता पर पड़ रहा असर

सेवादल यूथ ब्रिगेड शिमला के अध्यक्ष वीरेंद्र महतो ने कहा कि केंद्र सरकार आए दिन पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि कर रही है, जिसका असर आम जनता पर पड़ने लगा है. यही नहीं रसोई गैस के दाम बढ़ाने से शिमला में भी इसका असर पड़ रहा है. कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. पहले एक कप चाय की कीमत 10 रुपये थी, जो कि अब 15 रुपये हो गई है. आज के समय में महंगाई से हर कोई परेशान है.

वीडियो

उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी

सेवादल युवा ब्रिग ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा और पेट्रोल व डीजल, रसोई गैस के दाम कम करने की मांग की. यदि दाम कम नहीं होते हैं तो आने वाले समय में प्रदेश भर में युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ेंः- होस्टल कंटिन्यूएशन के लिए 19 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन, HPU ने जारी की अधिसूचना

शिमला: पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने जगह-जगह केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. राजधानी शिमला में शनिवार को सेवादल की यूथ ब्रिगेड युकां और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से डीसी ऑफिस तक रैली निकाली. कांग्रेस कार्यालय से ओल्ड बस स्टैंड तक हाथ से गाड़ी खींचकर पेट्रोल व डीजल की कीमतों के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया. केंद्र सरकार को जल्द से जल्द बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः- रामपुर बुशहर में वैक्सीनेशन जारी, दूसरे चरण में SHO ने भी लगवाया टीका

कीमतें बढ़ने से आम जनता पर पड़ रहा असर

सेवादल यूथ ब्रिगेड शिमला के अध्यक्ष वीरेंद्र महतो ने कहा कि केंद्र सरकार आए दिन पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि कर रही है, जिसका असर आम जनता पर पड़ने लगा है. यही नहीं रसोई गैस के दाम बढ़ाने से शिमला में भी इसका असर पड़ रहा है. कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. पहले एक कप चाय की कीमत 10 रुपये थी, जो कि अब 15 रुपये हो गई है. आज के समय में महंगाई से हर कोई परेशान है.

वीडियो

उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी

सेवादल युवा ब्रिग ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा और पेट्रोल व डीजल, रसोई गैस के दाम कम करने की मांग की. यदि दाम कम नहीं होते हैं तो आने वाले समय में प्रदेश भर में युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ेंः- होस्टल कंटिन्यूएशन के लिए 19 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन, HPU ने जारी की अधिसूचना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.