ETV Bharat / state

महंगाई और चीन के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, चीन के राष्ट्रपति का भी फूंका पुतला - शिमला न्यूज

राजधानी शिमला में कोरोनाकाल में पेट्रोल डीजल के दामों में हुई वृद्धि के खिलाफ हिमाचल कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, विधायक जगत नेगी ओर कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान चीन के खिलाफ भी नारेबाजी की गई और चीन के राष्ट्रपति का पुतला भी फूंका गया.

boycott china protest in shimla
चीन के विरोध का बहिष्कार
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 5:45 PM IST

शिमला: कोरोनाकाल में पेट्रोल डीजल के दामों में हुई वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने राजधानी शिमला में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, विधायक जगत नेगी ओर कार्यकर्ता शामिल हुए.

इस दौरान चीन के खिलाफ भी नारेबाजी की गई और चीन के राष्ट्रपति का पुतला भी फूंका गया और साथ ही चीनी सामान के बहिष्कार करने का ऐलान किया. वहीं, कांग्रेस ने प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि एक तरफ जहां कोरोना महामारी फैली है. वहीं, केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल के दामों में वृद्धि कर देश की जनता पर बोझ डालने का काम कर रही है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें काफी कम हुई है. बाजवूद इसके केंद्र सरकार तेल की कीमतें बढ़ा रही हैं.

वीडियो.

कुलदीप राठौर ने कहा कि दूसरी ओर चीन भी भारत की सीमा हड़पने में लगा है. उन्होंने कहा कि 20 जवान भी शहीद हुए हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है. चीन को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस ने चीनी सामान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर भी राठौर ने निशाना साधा और कहा कि इस मामले में सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग की है और प्रदेश भर में इसके खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है और राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा है.

पढ़ें: हिमाचल: विस्फोटक खाने से घायल गाय की मौत, दिया था स्वस्थ बछड़े को जन्म

शिमला: कोरोनाकाल में पेट्रोल डीजल के दामों में हुई वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने राजधानी शिमला में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, विधायक जगत नेगी ओर कार्यकर्ता शामिल हुए.

इस दौरान चीन के खिलाफ भी नारेबाजी की गई और चीन के राष्ट्रपति का पुतला भी फूंका गया और साथ ही चीनी सामान के बहिष्कार करने का ऐलान किया. वहीं, कांग्रेस ने प्रदेश भर में उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी.

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि एक तरफ जहां कोरोना महामारी फैली है. वहीं, केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल के दामों में वृद्धि कर देश की जनता पर बोझ डालने का काम कर रही है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें काफी कम हुई है. बाजवूद इसके केंद्र सरकार तेल की कीमतें बढ़ा रही हैं.

वीडियो.

कुलदीप राठौर ने कहा कि दूसरी ओर चीन भी भारत की सीमा हड़पने में लगा है. उन्होंने कहा कि 20 जवान भी शहीद हुए हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है. चीन को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस ने चीनी सामान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर भी राठौर ने निशाना साधा और कहा कि इस मामले में सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग की है और प्रदेश भर में इसके खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है और राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा है.

पढ़ें: हिमाचल: विस्फोटक खाने से घायल गाय की मौत, दिया था स्वस्थ बछड़े को जन्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.