शिमला: हिमाचल में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. धारा 144 के बीच कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर शिमला शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत छाजटा सुबह 11 बजे रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गए और सरकार से प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाने की मांग की है.
कोरोना से निपटने में नाकाम सरकार
कांग्रेस ने सरकार पर कोरोना से निपटने में नाकाम होने के आरोप लगाए. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस को मजबूर होकर धरने पर बैठना पड़ रहा है. प्रदेश में हालात बेकाबू हो रहे हैं. अब कोरोना गांव तक पहुंच गया है और सरकार इससे निपटने में बिल्कुल नाकाम साबित हो रही है. राठौर ने कहा कि प्रदेश में लोगों की टेस्टिंग नहीं हो रही है और जो टेस्ट हो रहे हैं, उनकी रिपोर्ट भी एक हफ्ते के बाद आ रही है. ऐसे में यदि किसी को कोरोना है तो वह खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे संक्रमण भी बढ़ रहा है. इसके अलावा प्रदेश में टीकाकरण भी धीमी गति से चल रहा है.
हालात नहीं सुधरे तो होगा उग्र आंदोलन
केंद्र सरकार ने एक मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगाने की घोषणा की थी, लेकिन बीते कल इसकी शुरुआत की है और हिमाचल को केवल एक लाख सात हजार तक ही वैक्सीन मिल पाई हैं. वैक्सीन की दूसरी डोज की समय सीमा 12 हफ्ते कर दी है. राठौर ने कहा कि विपक्ष इस संकट काल मे राजनीति नहीं करना चाहता, लेकिन सरकार की नाकामी के चलते उन्हें मजबूर हो कर धरने पर बैठना पड़ रहा है और इस सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगे व्यवस्थाएं नही सुधरती हैं तो कांग्रेस और उग्र प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेगी.
ये भी पढ़ें: सिविल अस्पताल नूरपुर में डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर आज से शुरू, वन मंत्री ने किया दौरा