ETV Bharat / state

कांग्रेस ने मेयर और डिप्टी मेयर बनाने के लिए शुरू की कवायद, इन नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी - himachal MC election update

महापौर और उप महापौर बनाने के लिए दोनों दलों में जोड़तोड़ शुरू हो गया है. पालमपुर में कांग्रेस का महापौर बनाना तय है. जबकि धर्मशाला में कांग्रेस के कम ही पाषर्द जीते हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की ओर से इसको लेकर पत्र जारी किया गया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा को सोलन और धर्मशाला नगर निगम के महापौर और उप महापौर बनाने के लिए समन्वयक बनाया गया है.

Congress appointed observers to make mayor
फोटो.
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:55 PM IST

शिमलाः नगर निगम चुनाव परिणाम के बाद अब महापौर और उप महापौर बनाने के लिए दोनों दलों में जोड़तोड़ शुरू हो गया है. वहीं, कांग्रेस कमेटी ने इसके लिए नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को धर्मशाला नगर निगम के महापौर बनाने के लिए विशेष प्रतिनिधि बनाया है, जबकि आशा कुमारी को पालमपुर नगर निगम के महापौर और उप महापौर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पालमपुर में कांग्रेस का महापौर बनाना तय

पालमपुर में कांग्रेस का महापौर बनाना तय है. जबकि धर्मशाला में कांग्रेस के कम ही पाषर्द जीते हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की ओर से इसको लेकर पत्र जारी किया गया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा को सोलन और धर्मशाला नगर निगम के महापौर और उप महापौर बनाने के लिए समन्वयक बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने बीते रोज ही मौजूदा पर्यवेक्षकों को महापौर और उप महापौर बनाने का जिम्मा सौंपा था. इन्हें निर्देश गए दिए थे कि वह सही उम्मीदवार का चयन कर हाईकमान के पास नामों की सिफारिश करेंगे

दो नगर निगमों में कांग्रेस को बहुमत

जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से चर्चा के अलावा स्थानीय नेताओं से भी विचार विमर्श करेंगे, लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किया गया है. सोलन और पालमपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस बहुमत से जीतकर आई है. इन दोनों नगर निगमों में महापौर और उप महापौर बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. धर्मशाला नगर निगम में कांग्रेस को संभावनाएं तलाशनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली और पंजाब को बैंकिंग आधार पर बिजली देगा हिमाचल प्रदेश

शिमलाः नगर निगम चुनाव परिणाम के बाद अब महापौर और उप महापौर बनाने के लिए दोनों दलों में जोड़तोड़ शुरू हो गया है. वहीं, कांग्रेस कमेटी ने इसके लिए नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को धर्मशाला नगर निगम के महापौर बनाने के लिए विशेष प्रतिनिधि बनाया है, जबकि आशा कुमारी को पालमपुर नगर निगम के महापौर और उप महापौर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पालमपुर में कांग्रेस का महापौर बनाना तय

पालमपुर में कांग्रेस का महापौर बनाना तय है. जबकि धर्मशाला में कांग्रेस के कम ही पाषर्द जीते हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की ओर से इसको लेकर पत्र जारी किया गया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा को सोलन और धर्मशाला नगर निगम के महापौर और उप महापौर बनाने के लिए समन्वयक बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने बीते रोज ही मौजूदा पर्यवेक्षकों को महापौर और उप महापौर बनाने का जिम्मा सौंपा था. इन्हें निर्देश गए दिए थे कि वह सही उम्मीदवार का चयन कर हाईकमान के पास नामों की सिफारिश करेंगे

दो नगर निगमों में कांग्रेस को बहुमत

जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से चर्चा के अलावा स्थानीय नेताओं से भी विचार विमर्श करेंगे, लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किया गया है. सोलन और पालमपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस बहुमत से जीतकर आई है. इन दोनों नगर निगमों में महापौर और उप महापौर बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. धर्मशाला नगर निगम में कांग्रेस को संभावनाएं तलाशनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली और पंजाब को बैंकिंग आधार पर बिजली देगा हिमाचल प्रदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.