शिमला: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार जयराम सरकार को घेर रही है. कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस हाईकोर्ट के सिटिंग जज से मामले की जांच करवाने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस ने मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है.
कांग्रेस के महासचिव और रोहड़ू विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने शिमला में पत्रकार वार्ता आयोजित कर सरकार को घेरा. विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग की है और मामले में सीएम जयराम से इस्तीफा देने की भी मांग की है.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के पास है. ऐसे में नैतिकता के आधार पर सीएम जयराम को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विजिलेंस प्रदेश सरकार के अधीन काम करती है, ऐसे में मामले में निष्पक्ष जांच की संभावना कम है. अगर जल्द ही इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो मजबूरन कांग्रेस पर सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी.
बता दें कि कुछ दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था. 40 सेकेंड के इस ऑडियो में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद को लेकर 5 लाख रुपये के लेन देन की बात की जा रही थी.