शिमला: बिहार चुनाव की थकान मिटाने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को अचानक हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे. वे चंडीगढ़ तक हवाई जहाज में आए और वहां से सड़क मार्ग से गुपचुप शिमला के निकट अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के घर छराबड़ा पहुंचे.
बताया जा रहा है कि वे दो दिन तक शिमला में ही रुकेंगे ओर इस दौरान वे किसी से नही मिलेंगे. इससे पहले वे अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ यहां आए थे, लेकिन इस बार वे यहां अकेले ही आए हैं.
इससे पूर्व कोरोना काल के दौरान प्रियंका गांधी व उनके कुछ रिश्तेदार अगस्त माह में छराबड़ा आए थे और उन्होंने इसके लिए प्रशासन से अनुमति भी ली थी. वहींं, अब बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद राहुल गांधी थकान उतारने के लिए हिमाचल की वादियों में आए हैं.
बता दे कि प्रियंका गांधी का घर शिमला से 13 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर है. घर को पहाड़ी शैली में बनाया गया है और सोनिया गांधी और प्रियंका वाड्रा भी यहां आते रहते हैं.