ETV Bharat / state

जयराम सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जारी की चार्जशीट, पढ़ें पूरी खबर

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 4:36 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 4:55 PM IST

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जयराम सरकार के खिलाफ चार्जशीट ले आई है. कांग्रेस कार्यालय में पवन खेड़ा, मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ये चार्जशीट जारी की है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती के साथ पटवारी भर्ती में हेराफेरी और विभागों में गलत तरीके से हुई भर्ती पर कमीशन ऑफ इंक्वायरी बिठाएगी. (Himachal elections 2022) (Chargesheet against Jairam Sarkar)

Chargesheet against Jairam Sarkar
कांग्रेस ने जारी की चार्जशीट

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्ता पक्ष के खिलाफ चार्जशीट ले आई है. मीडिया एवं प्रचार विभाग अध्यक्ष पवन खेड़ा, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांग्रेस कार्यालय से ये चार्जशीट जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री कार्यलय सहित कई मंत्रियों के विभागों में घोटले ओर भ्रस्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. साथ ही सत्ता में आते ही इसकी जांच की बात कही है. (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) (Sukhwinder Singh Sukhu)

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती के साथ पटवारी भर्ती में हेराफेरी और विभागों में गलत तरीके से हुई भर्ती पर कमीशन ऑफ इंक्वायरी बिठाएगी. इसके अलावा जयराम सरकार के आखिरी 6 महीने के फैसलों को भी रिव्यू किया जाएगा. अग्निहोत्री ने कहा कि जल शक्ति विभाग में खराब गुणवत्ता वाली पाइपों की खरीद की गई. इस खरीद की भी कांग्रेस की सरकार आने पर जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार आने पर किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी आरोपी कांग्रेस सरकार आने पर जेल की सलाखों के पीछे होंगे.

जयराम सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जारी की चार्जशीट

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार में गलत तरीके से केवल दो ही विधानसभा क्षेत्रों से भर्ती की भर्ती की गई. उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा में चौटाला सरकार ने गलत तरीके से भर्ती की थी, ठीक उसी तरह जयराम सरकार ने भी हिमाचल प्रदेश में भर्ती करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने केवल और केवल अपने चहेतों को नौकरी देने का काम किया है. हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन से भर्तियां नाम मात्र की हुई.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पेपर खरीदने वालों को तो जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया लेकिन पेपर बेचने वाले आज भी सचिवालय और पुलिस मुख्यालय में बेफिक्र बैठे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों के साथ सरकार ने धोखाधड़ी करने का काम किया है.

पढ़ें- केजरीवाल जी! दिल्ली में मौलवियों को मिलते हैं 18 हजार रुपये, पुजारी और पादरियों को क्यों नहीं?

वहीं, हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जयराम सरकार 5 साल में भ्रष्टाचार करती रही. कोरोना के समय अभी भी जब लोगों की मदद करने की आवश्यकता थी, तब भी हिमाचल भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष राजीव बिंदल ने घोटाला किया. उन्होंने सवाल पूछा कि अगर राजीव बिंदल ने कोई गलत काम नहीं किया था, तो उनका पार्टी अध्यक्ष के तौर पर इस्तीफा क्यों लिया गया. सुक्खू ने कहा कि यह सरकार लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त रही है और आरोपियों को संरक्षण देती रही. सुक्खू ने कहा कि बीते 5 साल में प्रदेश में खनन माफिया और नशा माफिया ने कोई कार्रवाई नहीं की. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा को यह संदेश दिया कि सरकार आने पर किसी भी हालत में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्ता पक्ष के खिलाफ चार्जशीट ले आई है. मीडिया एवं प्रचार विभाग अध्यक्ष पवन खेड़ा, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांग्रेस कार्यालय से ये चार्जशीट जारी की, जिसमें मुख्यमंत्री कार्यलय सहित कई मंत्रियों के विभागों में घोटले ओर भ्रस्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. साथ ही सत्ता में आते ही इसकी जांच की बात कही है. (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) (Sukhwinder Singh Sukhu)

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती के साथ पटवारी भर्ती में हेराफेरी और विभागों में गलत तरीके से हुई भर्ती पर कमीशन ऑफ इंक्वायरी बिठाएगी. इसके अलावा जयराम सरकार के आखिरी 6 महीने के फैसलों को भी रिव्यू किया जाएगा. अग्निहोत्री ने कहा कि जल शक्ति विभाग में खराब गुणवत्ता वाली पाइपों की खरीद की गई. इस खरीद की भी कांग्रेस की सरकार आने पर जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार आने पर किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी आरोपी कांग्रेस सरकार आने पर जेल की सलाखों के पीछे होंगे.

जयराम सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जारी की चार्जशीट

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार में गलत तरीके से केवल दो ही विधानसभा क्षेत्रों से भर्ती की भर्ती की गई. उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा में चौटाला सरकार ने गलत तरीके से भर्ती की थी, ठीक उसी तरह जयराम सरकार ने भी हिमाचल प्रदेश में भर्ती करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने केवल और केवल अपने चहेतों को नौकरी देने का काम किया है. हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन से भर्तियां नाम मात्र की हुई.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में पेपर खरीदने वालों को तो जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया लेकिन पेपर बेचने वाले आज भी सचिवालय और पुलिस मुख्यालय में बेफिक्र बैठे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों के साथ सरकार ने धोखाधड़ी करने का काम किया है.

पढ़ें- केजरीवाल जी! दिल्ली में मौलवियों को मिलते हैं 18 हजार रुपये, पुजारी और पादरियों को क्यों नहीं?

वहीं, हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जयराम सरकार 5 साल में भ्रष्टाचार करती रही. कोरोना के समय अभी भी जब लोगों की मदद करने की आवश्यकता थी, तब भी हिमाचल भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष राजीव बिंदल ने घोटाला किया. उन्होंने सवाल पूछा कि अगर राजीव बिंदल ने कोई गलत काम नहीं किया था, तो उनका पार्टी अध्यक्ष के तौर पर इस्तीफा क्यों लिया गया. सुक्खू ने कहा कि यह सरकार लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त रही है और आरोपियों को संरक्षण देती रही. सुक्खू ने कहा कि बीते 5 साल में प्रदेश में खनन माफिया और नशा माफिया ने कोई कार्रवाई नहीं की. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा को यह संदेश दिया कि सरकार आने पर किसी भी हालत में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Oct 29, 2022, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.