शिमलाः किसान आंदोलन के समर्थन में हिमाचल में कांग्रेस सम्मेलन के साथ पदयात्रा करेगी. किसानों के समर्थन में कांग्रेस 10 फरवरी को सभी ब्लॉक में सम्मेलन आयोजित करेगी. इसमें आंदोलन में अपनी जान गवांने वाले किसानों को पार्टी की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किये जायेंगे.
20 फरवरी को पदयात्रा से समर्थन जुटाएगी कांग्रेस
20 फरवरी को कांग्रेस सभी जिलों में पदयात्रा का आयोजन कर किसानों के लिए जन समर्थन जुटाएगी. इसके अतिरिक्त कांग्रेस इन किसानों के समर्थन में 25 फरवरी को सोलन में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन करेगी. इसमें कांग्रेस पार्टी के नेता, विधायक, पूर्व विधायक, पदाधिकारी, सभी फ्रंटल सगंठनों और विभागों के प्रमुख सहित पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे.
किसानों को कांग्रेस का पूरा समर्थन
हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने देश के आंदोलनरत किसानों को पार्टी का पूरा समर्थन देते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि आज किसानों के चक्का जाम को भी कांग्रेस का समर्थन था. कांग्रेस किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ हर स्तर पर लड़ेगी.
किसानों के आंदोलन के समर्थन में प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. केंद्र की मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों को आम जन तक ले जाया जाएगा. इस आंदोलन में आम लोगों को जुड़ने का आह्वान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिमला में 13वीं जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, 50 खिलाड़ियों ने लिया भाग