शिमला: बीते रविवार शिमला में युवती के साथ हुए दुष्कर्म मामले में कांग्रेस राज्यपाल के पास पहुंच गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, शिमला संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार धनीराम शांडिल सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी राज्यपाल आचार्य देवव्रत से बीजेपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे हैं. प्रदेश सरकार महिलओं पर बढ़ते अत्याचारों को कम करने में नाकाम साबित हुई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि पिछले दस सालों में प्रदेश में साल 2018 में महिलाओं के खिलाफ सबसे अधिक अपराध के मामले सामने आए हैं.
साल 2018 में प्रदेशभर में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के 1617 मामले दर्ज हुए थे. वहीं, 345 मामले बलात्कार के सामने आए हैं. पीसीसी चीफ ने जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने में पूरी तरह से विफल रही है, जिस वजह से सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं. कांग्रेस ने राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप कर जयराम सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.
बता दें कि शिमला में बीते रविवार देर रात छात्रा से चलती कार में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. आरोपियों ने दुष्कर्म करने के बाद छात्रा को अर्द्धनग्न हालत में सड़क किनारे फेंक दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पीड़िता हरियाणा की रहने वाली बताई जा रही है.