धर्मशालाः हिमाचल में कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. रामपुर से छह बार के पूर्व विधाय सिंघी राम के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब ज्वालाजी से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू ने भाजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने आज सीएम जयराम की मौजूदगी में ज्वालाजी में भाजपा ज्वाइन की.
बता दें कि सुरेंद्र काकू पिछले लंबे समय से स्वयं को कांग्रेस में उपेक्षित महसूस करते आ रहे थे. इसके चलते ही उन्होंने सिंघी राम की तर्ज पर पार्टी को बाय-बाय करना ठीक समझा. कभी पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेहद करीबी माने जाने वाले काकू बीते विधानसभा चुनाव से पहले जीएस बाली से जा मिले थे, जिसके बाद से वीरभद्र सिंह ने भी उनसे किनारा कर लिया था.
विधानसभा चुनाव से पहले पवन काजल की कांग्रेस में एंट्री हो गई और उन्हें पार्टी ने अपना प्रत्याशी बना दिया. काजल ने जीत दर्ज करवाई और अब लोकसभा का टिकट भी ले आए, ऐसे में काकू को कांग्रेस में सारे दरवाजे बंद नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस का CM पर आरोप, सत्ती को अभद्र टिप्पणियों के लिए उकसा रहे जयराम ठाकुर