शिमला: कोरोना वायरस का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी शिमला में भी लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है. कोरोना से बचने के लिए हिमाचल कांग्रेस की ओर से आइएसबीटी बस स्टैंड में लोगों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित किए और लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए एहतियात बरतने की अपील की.
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित अन्य नेताओं ने बस स्टैंड में आ रहे लोगों और बसों के अंदर भी चालकों और लोगों को मास्क बांटे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को सेनिटाइजर द्वारा हाथ भी साफ करवाए गए. कांग्रेस जिला स्तर पर भी मास्क और सेनिटाइजर लोगों मे वितरित करेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष कुल्दीप राठौर ने कहा कि कोरोना वायरस से आज पूरा विश्व भयभीत है. इस बीमारी से कई लोगों की मौत हो चुकी है. भारत मे भी इसके मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि हिमाचल में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है. इस बीमारी से ऐहतियात से ही बचा जा सकता है . इसको देखते हुए कांग्रेस पूरे प्रदेश में मास्क और सेनिटाइजर वितरण किया जा रहा है. आज आईएसबीटी शिमला से शुरू किया गया है और जिला स्तर पर भी वितरित किए जाएंगे.
कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस इस पर राजनीति नहीं कर रही है, बल्कि विपक्ष अपनी भूमिका निभाते हुए इस संकट की घड़ी में लोगों के साथ है और लोगो को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने सरकार के पर्यटकों के प्रदेश में प्रतिबंध पर कहा कि सरकार ने ये अच्छा फैसला लिया है . जब तक इस वायरस का प्रभाव कम नहीं होता है, तब तक पर्यटकों को प्रदेश में आने नहीं दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: शिमला के रेस्टोरेंटस में सफाई के साथ ही सेनिटाइजेशन का रखा जा रहा पूरा ध्यान