ETV Bharat / state

जयराम सरकार के 3 साल पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, रिपोर्टिंग रूम के बाहर दिया धरना

बीजेपी सरकार के 3 साल पूरे होने पर रविवार को जहां सरकार पीटरहॉफ में जश्न मनाया जा रहा था वहीं, कांग्रेस काला दिवस के रूप में बीजेपी के 3 सालों को मना रही है. कांग्रेस ने शिमला माल रोड रिपोर्टिंग रूम के बाहर धरना प्रदर्शन किया और बीजेपी के 3 सालों को कुशासन के साल करार दिए.

Congress celebrates black day in shimla
फोटो.
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 4:59 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार के 3 साल पूरे होने पर रविवार को जहां सरकार पीटरहॉफ में जश्न मनाया जा रहा था वहीं, कांग्रेस काला दिवस के रूप में बीजेपी के 3 सालों को मना रही है. कांग्रेस ने शिमला माल रोड रिपोर्टिंग रूम के बाहर धरना प्रदर्शन किया और बीजेपी के 3 सालों को कुशासन के साल करार दिए.

इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित कांग्रेस के शहरी और ग्रामीण कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस ने करीब आधे घंटे तक रिपोर्टिंग रूम के बाहर ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसके बाद माल रोड से होते हुए रैली निकाली गई.

वीडियो रिपोर्ट.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बीजेपी के यह 3 साल कुशासन से भरे रहे हैं. खासकर कोरोना के दौरान इस सरकार ने किसी भी वर्ग को कोई राहत देने का काम नहीं किया और आज 3 साल का जश्न मना रही है और इस पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

राठौर ने कहा कि प्रदेश भर में बड़ी-बड़ी होल्डिंग लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए था कि 3 साल के कार्यकाल को शोक दिवस के रूप में मनाती और जो पैसा जश्न पर खर्च किया जा रहा है. उसे अस्पतालों में जरूरी सामान खरीदने के लिए सरकार को खर्च करना चाहिए था.

श्वेत पत्र जारी करने की मांग

उन्होंने मुख्यमंत्री से इस जश्न में कितना पैसा खर्च किया है इसको लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. वहीं, कांग्रेस कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य ने कहा कि प्रदेश में कई मुख्यमंत्री हुए कोई विकास वाला मुख्यमंत्री कोई सड़क वाला तो कोई पानी वाला, लेकिन जयराम प्रदेश के ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो रिबन काटने वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाने जाएंगे.

राठौर ने कहा कि 3 सालों के कार्यकाल में सरकार कोई भी नया काम शुरू नहीं कर पाई है. बल्कि पूर्व की सरकारों के कार्यों के ही उद्घाटन करने में लगी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के 3 सालों का लेखा झोखा लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी.

कांग्रेस प्रदेश भर में काला दिवस के रूप में मना रही है

बता दें बीजेपी के 3 सालों को कांग्रेस प्रदेश भर में काला दिवस के रूप में मना रही है और रविवार को प्रदेश में जगह-जगह धरना प्रदर्शन किए गए और प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस ने आगामी दिनों में सरकार की नाकामियों को लेकर लोगों के बीच जाने का ऐलान भी किया.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार के 3 साल पूरे होने पर रविवार को जहां सरकार पीटरहॉफ में जश्न मनाया जा रहा था वहीं, कांग्रेस काला दिवस के रूप में बीजेपी के 3 सालों को मना रही है. कांग्रेस ने शिमला माल रोड रिपोर्टिंग रूम के बाहर धरना प्रदर्शन किया और बीजेपी के 3 सालों को कुशासन के साल करार दिए.

इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित कांग्रेस के शहरी और ग्रामीण कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस ने करीब आधे घंटे तक रिपोर्टिंग रूम के बाहर ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसके बाद माल रोड से होते हुए रैली निकाली गई.

वीडियो रिपोर्ट.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बीजेपी के यह 3 साल कुशासन से भरे रहे हैं. खासकर कोरोना के दौरान इस सरकार ने किसी भी वर्ग को कोई राहत देने का काम नहीं किया और आज 3 साल का जश्न मना रही है और इस पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

राठौर ने कहा कि प्रदेश भर में बड़ी-बड़ी होल्डिंग लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए था कि 3 साल के कार्यकाल को शोक दिवस के रूप में मनाती और जो पैसा जश्न पर खर्च किया जा रहा है. उसे अस्पतालों में जरूरी सामान खरीदने के लिए सरकार को खर्च करना चाहिए था.

श्वेत पत्र जारी करने की मांग

उन्होंने मुख्यमंत्री से इस जश्न में कितना पैसा खर्च किया है इसको लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. वहीं, कांग्रेस कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य ने कहा कि प्रदेश में कई मुख्यमंत्री हुए कोई विकास वाला मुख्यमंत्री कोई सड़क वाला तो कोई पानी वाला, लेकिन जयराम प्रदेश के ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो रिबन काटने वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाने जाएंगे.

राठौर ने कहा कि 3 सालों के कार्यकाल में सरकार कोई भी नया काम शुरू नहीं कर पाई है. बल्कि पूर्व की सरकारों के कार्यों के ही उद्घाटन करने में लगी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के 3 सालों का लेखा झोखा लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी.

कांग्रेस प्रदेश भर में काला दिवस के रूप में मना रही है

बता दें बीजेपी के 3 सालों को कांग्रेस प्रदेश भर में काला दिवस के रूप में मना रही है और रविवार को प्रदेश में जगह-जगह धरना प्रदर्शन किए गए और प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस ने आगामी दिनों में सरकार की नाकामियों को लेकर लोगों के बीच जाने का ऐलान भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.