शिमला: हिमाचल के सभी ब्लॉक में कांग्रेस जल्द ही अध्यक्षों की तैनाती करेगी. कांग्रेस द्वारा तैनात किए गए ऑब्जर्वर्स ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को सौंप दी है. हालांकि, कुछ ब्लॉक की अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन उन्हें भी जल्द रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं.
गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस द्वारा ब्लॉक अध्यक्षों की सीधे तौर पर तैनाती न कर कार्यकर्ताओं की राय ली जा रही है. इसके लिए कांग्रेस ने ऑब्जर्वर भी तैनात किए थे, जो फील्ड में जाकर कार्यकर्ताओं से राय ले रहे थे.
ये भी पढे़ं-धुंध के आगोश में राजधानी, आगामी 48 घंटे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश के सभी ब्लॉकों में अध्यक्ष तैनात करने के लिए ऑब्जर्वर लगाए गए हैं, जिसमें से 50 ऑब्जर्वर ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. कुछ ऑब्जर्वर जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगे. जिसके बाद जल्द ही ब्लॉक अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
राठौर ने कहा कि पहली बार ब्लॉक अध्यक्षों की तैनाती के लिए इस तरह की प्रक्रिया को अपनाया गया है. इससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने सभी ब्लॉक कमेटी को रद्द कर दिया था. ब्लॉक अध्यक्षों की तैनाती के लिए हर ब्लॉक में ऑब्जर्वर तैनात कर दिए थे. अब कार्यकर्ताओं की राय लेकर ही ब्लॉक अध्यक्षों की तैनाती की जा रही है.
ये भी पढे़ं- हिमाचल में तेजी से फैल रहा स्क्रब टायफस, 3 नए मामले आये सामने