शिमला: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में सरकार ने कर्फ्यू लगाया हुआ है. इस दौरान आपात स्थिति में ही कर्फ्यू पास दिया जा रहा है, लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर कर्फ्यू पास और राशन आवंटन में भेदभाव के आरोप प्रदेश सरकार पर लगाया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों से कांग्रेस विधायकों की ऐसी शिकायतें आ रही है कि सरकार भेदभाव कर रही है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कई विधायकों ने कहा कि विधानसभाओं में पास बनवाने को लेकर भेदभाव किया जा रहा है. कांग्रेस के लोग आपात स्थिति में पास बनवाने जा रहे हैं, लेकिन उनके पास नहीं बन रहे हैं. राशन के आवंटन तक भेदभाव किया जा रहा है.
कांग्रेस के लोगों को राशन बांटने तक कि अनुमति नहीं दी जा रही है, जबकि ऐसी आपदा की स्थिति में सरकार को इस तरह के भेदभाव से बचना चाहिए, लेकिन सभी जिलों में ऐसी भेदभाव की शिकायतें आ रही हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि संकट की घड़ी में विपक्ष सरकार का पूरा सहयोग कर रहा है. बावजूद इसके सरकार इस तरह से भेदभाव कर रही है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार ने मेडिकल इमरजेंसी को पूरी तरह से आपातकाल बना दिया है. किसी की सुनवाई नहीं हो रही है और बाहरी राज्यों में हजारों लोग फंसे हैं. सरकार फंसे लोगों की मदद नहीं कर रही.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में बागवानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए विभाग: राज्यपाल