ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: कर्फ्यू पास व राशन आवंटन को लेकर किया जा रहा भेदभाव- मुकेश अग्निहोत्री

कांग्रेस ने जयराम सरकार पर अब भेदभाव करने का आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का कहना है कि हम सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन आपात स्थिति में ही कर्फ्यू पास और राशन आवंटन में भेदभाव किया जा रहा है.

Government is discriminating against Congress over curfew pass and ration allocation
कर्फ्यू पास और राशन आवंटन को लेकर किया जा रहा नजर अंदाज
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 10:01 AM IST

शिमला: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में सरकार ने कर्फ्यू लगाया हुआ है. इस दौरान आपात स्थिति में ही कर्फ्यू पास दिया जा रहा है, लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर कर्फ्यू पास और राशन आवंटन में भेदभाव के आरोप प्रदेश सरकार पर लगाया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों से कांग्रेस विधायकों की ऐसी शिकायतें आ रही है कि सरकार भेदभाव कर रही है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कई विधायकों ने कहा कि विधानसभाओं में पास बनवाने को लेकर भेदभाव किया जा रहा है. कांग्रेस के लोग आपात स्थिति में पास बनवाने जा रहे हैं, लेकिन उनके पास नहीं बन रहे हैं. राशन के आवंटन तक भेदभाव किया जा रहा है.

वीडियो

कांग्रेस के लोगों को राशन बांटने तक कि अनुमति नहीं दी जा रही है, जबकि ऐसी आपदा की स्थिति में सरकार को इस तरह के भेदभाव से बचना चाहिए, लेकिन सभी जिलों में ऐसी भेदभाव की शिकायतें आ रही हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि संकट की घड़ी में विपक्ष सरकार का पूरा सहयोग कर रहा है. बावजूद इसके सरकार इस तरह से भेदभाव कर रही है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार ने मेडिकल इमरजेंसी को पूरी तरह से आपातकाल बना दिया है. किसी की सुनवाई नहीं हो रही है और बाहरी राज्यों में हजारों लोग फंसे हैं. सरकार फंसे लोगों की मदद नहीं कर रही.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में बागवानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए विभाग: राज्यपाल

शिमला: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में सरकार ने कर्फ्यू लगाया हुआ है. इस दौरान आपात स्थिति में ही कर्फ्यू पास दिया जा रहा है, लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर कर्फ्यू पास और राशन आवंटन में भेदभाव के आरोप प्रदेश सरकार पर लगाया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों से कांग्रेस विधायकों की ऐसी शिकायतें आ रही है कि सरकार भेदभाव कर रही है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कई विधायकों ने कहा कि विधानसभाओं में पास बनवाने को लेकर भेदभाव किया जा रहा है. कांग्रेस के लोग आपात स्थिति में पास बनवाने जा रहे हैं, लेकिन उनके पास नहीं बन रहे हैं. राशन के आवंटन तक भेदभाव किया जा रहा है.

वीडियो

कांग्रेस के लोगों को राशन बांटने तक कि अनुमति नहीं दी जा रही है, जबकि ऐसी आपदा की स्थिति में सरकार को इस तरह के भेदभाव से बचना चाहिए, लेकिन सभी जिलों में ऐसी भेदभाव की शिकायतें आ रही हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि संकट की घड़ी में विपक्ष सरकार का पूरा सहयोग कर रहा है. बावजूद इसके सरकार इस तरह से भेदभाव कर रही है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार ने मेडिकल इमरजेंसी को पूरी तरह से आपातकाल बना दिया है. किसी की सुनवाई नहीं हो रही है और बाहरी राज्यों में हजारों लोग फंसे हैं. सरकार फंसे लोगों की मदद नहीं कर रही.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में बागवानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए विभाग: राज्यपाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.