शिमलाः प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी ने हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी मामलों को देखने के लिए दो सदस्यीय कमेटी के गठन किया है. अधिसूचना के अनुसार न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश ज्योत्स्ना रिवाल दुआ को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
मुख्य न्यायाधीश सलाहकार समिति के पदेन सदस्य होंगे और लॉ यूनिवर्सिटी से जुड़ी सभी सिफारिशों को कमेटी द्वारा मुख्य न्यायाधीश के समक्ष आगामी कार्यवाई के लिए रखा जाएगा.
पढ़ें: कुल्लू से केलांग सड़क पर निगम की बस सेवा शुरू
बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म मामले की जांच 6 सप्ताह के लिए टली
वहीं, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म मामले की जांच फिर से करवाने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई 6 सप्ताह के लिए टाल दी है. मुख्य न्यायाधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी और न्यायाधीश अनूप चिटकारा की खंडपीठ के समक्ष मामले पर सुनवाई हुई. प्रार्थी की ओर से दायर याचिका में सीबीआई की जांच पर खामियों को उजागर करते हुए इस मामले में फिर से जांच की मांग की गई है.
पढ़ें- अदालत ने 3 मार्च तक बढ़ाया NHPC के आरोपी अधिकारियों का पुलिस रिमांड, घोटाले पर चल रही है जांच