शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने पहले बजट सत्र के लिए ओक ओवर से हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए ऑल्टो कार में पहुंचे. मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास ओक ओवर से सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर विधानसभा के लिए रवाना हुए और साढ़े दस बजे विधानसभा पहुंचे. सुखविंदर सिंह सुक्खू जब 2003 में पहली बार विधायक बने तो वह इसी कार से विधानसभा सत्र के लिए आए थे, अब करीब 20 साल बाद सीएम बनने पर सुखविंदर सिंह सुक्खू इसी कार से विधानसभा पहुंचे.
मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक रहते वह पूर्व में भी विधानसभा में अपनी ऑल्टो कार से आते रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज जब वह पहले बजट सत्र के लिए इस कार में आए तो पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो रही हैं. इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और विधायक रवि ठाकुर भी उनके साथ रहे. विधानसभा पहुंचने पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कई बार वीआईपी प्रोटोकॉल छोड़कर एक साधारण व्यक्ति की तरह माल रोड पर सुबह की सैर और लोगों से बातचीत करते नजर आए हैं.
CM सुक्खू लाहौल स्पीति से नाराज चल रहे कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर को भी अपने साथ बैठाकर विधानसभा लाए. बता दें कि रवि ठाकुर लाहौल में SDM और अन्य पदों से अफसरों के ट्रांसफर को लेकर नाराज हैं और उन्होंने CM को लेकर बयान दिया था. साथ ही प्रतिभा सिंह को चिट्टी भी लिखी थी.
ये भी पढ़ें- सावधान! हिमाचल में बढ़ रही भूस्खलन की घटनाएं, 2022 में 117 मामले दर्ज, विभाग ने जारी किया आंकड़ा
ये भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन, भोजन अवकाश के बाद फिर शुरू हुई सदन की कार्यवाही