चिंतपूर्णी: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को परिवार सहित माता चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने परिवार सहित माता की पावन पिंडी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. वहीं, उन्होंने मंदिर में चल रहे हैं हवन यज्ञ में भी परिजनों के साथ आहुतियां डालकर सभी के कल्याण को लेकर प्रार्थना की. इस मौके पर चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू और गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे.
सीएम ने नवाया मां चिंतपूर्णी के दर शीश: माता चिंतपूर्णी के मंदिर में शीश नवाने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंदिर परिसर का दौरा करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. जबकि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए. मुख्यमंत्री का कहना है कि न केवल मंदिर परिसर अपितु समूचे चिंतपूर्णी क्षेत्र का विकास उनकी जिम्मेदारी है और प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता के साथ इसे अमलीजामा पहनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
चिंतपूर्णी के विकास के लिए जताई प्रतिबद्धता: इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राजनीतिक की बातें सब जगह होती हैं, लेकिन आज वह विशेष रूप से परिवार सहित माता चिंतपूर्णी के दरबार में शीश नवाने के लिए पहुंचे हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक स्थलों के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. भारत सरकार की प्रसादम योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसे और बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. सीवरेज योजना के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना जारी है और जल्द इसे पूरा करते हुए स्थानीय लोगों को समर्पित भी किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: हिमाचल सरकार और राज्यपाल में तकरार से CM का इनकार, जयराम ठाकुर को भी दी नसीहत