शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने का आग्रह किया. उन्होंने सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाई जा रही सड़कों के कार्य में तेजी लाने का आग्रह भी किया. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करना देश के लिए बहुत जरूरी है. प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यह राज्य के लिए भी मददगार साबित होगा, क्योंकि सड़कें ही यहां कनेक्टिविटी का मुख्य साधन हैं. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और सहयोग का आग्रह भी किया. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह, दिल्ली में मुख्यमंत्री के ओएसडी कुलदीप सिंह बांशटू और आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती भी उपस्थित रहीं.
सीएम सुखविंदर शिमला लौटे: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार को शिमला लौट आए हैं. हालांकि उनका पहले दिल्ली से कांगड़ा जाने का कार्यक्रम था, लेकिन शिमला में सीआईआई के वार्षिक कार्यक्रम के कारण वह दिल्ली से शिमला लौट आए हैं. इस कार्यक्रम में सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान सीआईआई के अधिकारियों के साथ सीएम निवेश और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी देंगे. हिमाचल सरकार पहले ही ऐलान कर चुकी है कि हिमाचल में निवेश की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा. सरकार हिमाचल में इन्वेस्टमेंट ब्यूरो की स्थापना करने जा रही है. निवेश की मंजूरी और विभिन्न विभागों से एनओसी लेने का काम अब यही ब्यूरो करेगा. ऐसे में इन्वेस्टमेंट ब्यूरो को लेकर सीएम उद्योगपतियों के साथ चर्चा करेंगे. इसमें उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के साथ-साथ उद्योग विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- International Womens Day 2023: रेहड़ीनुमा दुकान चलाकर बीमार पिता और परिवार को पाल रही दो बेटियां