शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस समय दिल्ली AIIMS में इलाज करवा रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है, उन्हें सिर्फ कुछ दिन आराम करने की सलाह दी गई है. मुख्यमंत्री को शुक्रवार 10 नवंबर को एम्स से डिस्चार्ज मिल जाएगा.
शुक्रवार को ही लौटेंगे शिमला: जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद सीधे शिमला के लिए रवाना होंगे. दोपहर करीब डेढ़ बजे मुख्यमंत्री एम्स से दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट निकलेंगे और फिर हेलीकॉप्टर से शिमला के लिए उड़ान भरेंगे. दोपहर करीब 3.15 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शिमला के अनाडेल हेलीपैड पहुंचेगा. जिसके बाद मुख्यमंत्री सीधे अपने सरकारी आवास ओक ओवर जाएंगे.
15 दिन से एम्स में चल रहा इलाज: गौरतलब है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को पेट दर्द की शिकायत के बाद 25 अक्टूबर को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया था. जहां इलाज और टेस्ट करवाने के बाद डॉक्टरों ने उनके पेट में इंफेक्शन बताया था. आईजीएमसी में 6 डॉक्टरों की टीम गठित की गई और डॉक्टरों ने सेकेंड ओपिनियन लेने के लिए दिल्ली एम्स की सलाह दी थी. मुख्यमंत्री 27 अक्टूबर को दिल्ली एम्स पहुंचे थे जहां वो गेस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
एम्स में मुख्यमंत्री को डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में भी रखा गया था. जहां उन्हें एहतियातन एक्सपर्ट डॉक्टर्स की निगरानी में ICU में भी शिफ्ट किया गया था. हालांकि एम्स के डॉक्टर्स के मुताबिक सीएम के स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है, उन्हें सिर्फ एहतियान आईसीयू में रखा गया था क्योंकि एम्स की टीम मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी. एम्स में मुख्यमंत्री के साथ शिमला आईजीएमसी के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. बृज शर्मा और उनके प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान भी थे.
ये भी पढ़ें: दिवाली के ठीक एक दिन बाद फिर कर्ज लेगी सुखविंदर सरकार, क्या पूरी होगी कर्मचारियों की डीए वाली आस