ETV Bharat / state

निराश्रित बिटिया नक्षत्रा को घर बनाने के लिए मिली 3 बिस्वा जमीन, सीएम ने दिए दस्तावेज

CM Sukhu Gave 3 Biswa Land To Destitute: सीएम सुक्खू ने निराश्रित नक्षत्रा को घर बनाने के लिए 3 बिस्वा जमीन के दस्तावेज दिए हैं. मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत निराश्रित नक्षत्रा यह लाभ पाने वाले बिलासपुर की पहली लाभार्थी बनी है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 9:52 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 10:03 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निराश्रित बेटी नक्षत्रा को घर बनाने के लिए जमीन के दस्तावेज दिए. मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत निराश्रित बेटी नक्षत्रा को भवन निर्माण के लिए तीन बिस्वा जमीन मिलेगी. इसके दस्तावेज सीएम सुक्खू ने शिमला में प्रदान किए. नक्षत्रा सिंह वर्तमान में बिलासपुर जिला के सदर उपमंडल के तहत निदेशालय महिला एवं बाल विकास के वुमेन वर्किंग होस्टल में रह रही हैं. इस योजना के तहत भवन निर्माण के लिए भूमि प्राप्त करने वाली वह जिला बिलासपुर की पहली लाभार्थी हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नक्षत्रा सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नक्षत्रा सिंह को स्टार्टअप के तहत लघु उद्योग के लिए भी दो लाख रुपये की धनराशि भी मिली है. ये राशि मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत प्रदान की गई है. इस स्टार्टअप में नक्षत्रा सिंह ने तीन महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया है.

इस अवसर पर बिलासपुर के डीसी आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत नक्षत्रा सिंह को घर बनाने के लिए धनराशि प्रदान करने संबंधित आवश्यक प्रक्रियाएं भी पूर्ण की जा रही हैं. उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत जिला बिलासपुर में 18 से 27 वर्ष आयु के 128 चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट पंजीकृत किए गए हैं, जिन्हें योजना के तहत लाभ प्रदान किये जा रहे हैं. यहां बता दें कि सत्ता संभालने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह ने निराश्रित बच्चों के लिए योजना शुरू की थी और निराश्रित बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट का दर्जा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: भिक्षावृत्ति रोकने और भिखारियों की जानकारी न देने पर HC सख्त, सरकार को लगाई फटकार, दिया अंतिम मौका

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निराश्रित बेटी नक्षत्रा को घर बनाने के लिए जमीन के दस्तावेज दिए. मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत निराश्रित बेटी नक्षत्रा को भवन निर्माण के लिए तीन बिस्वा जमीन मिलेगी. इसके दस्तावेज सीएम सुक्खू ने शिमला में प्रदान किए. नक्षत्रा सिंह वर्तमान में बिलासपुर जिला के सदर उपमंडल के तहत निदेशालय महिला एवं बाल विकास के वुमेन वर्किंग होस्टल में रह रही हैं. इस योजना के तहत भवन निर्माण के लिए भूमि प्राप्त करने वाली वह जिला बिलासपुर की पहली लाभार्थी हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नक्षत्रा सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नक्षत्रा सिंह को स्टार्टअप के तहत लघु उद्योग के लिए भी दो लाख रुपये की धनराशि भी मिली है. ये राशि मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत प्रदान की गई है. इस स्टार्टअप में नक्षत्रा सिंह ने तीन महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया है.

इस अवसर पर बिलासपुर के डीसी आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत नक्षत्रा सिंह को घर बनाने के लिए धनराशि प्रदान करने संबंधित आवश्यक प्रक्रियाएं भी पूर्ण की जा रही हैं. उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत जिला बिलासपुर में 18 से 27 वर्ष आयु के 128 चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट पंजीकृत किए गए हैं, जिन्हें योजना के तहत लाभ प्रदान किये जा रहे हैं. यहां बता दें कि सत्ता संभालने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह ने निराश्रित बच्चों के लिए योजना शुरू की थी और निराश्रित बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट का दर्जा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: भिक्षावृत्ति रोकने और भिखारियों की जानकारी न देने पर HC सख्त, सरकार को लगाई फटकार, दिया अंतिम मौका

Last Updated : Jan 10, 2024, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.