ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सुक्खू ने टूटीकंडी बालिका आश्रम में बच्चों के साथ मनाई दिवाली, बोले- मूक-बधिरों के लिए आएगी योजना - shimla news

CM Sukhu Celebrated Diwali: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को शिमला के बालिका आश्रम टूटीकंडी में बच्चों के साथ दिवाली मनाया. वहीं, दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को मिठाई, फल और पटाखे भी वितरित किए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में एकल नारियों, मूक-बधिर बच्चों के लिए योजना चलाई जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

Sukhu Celebrated Diwali At Tutikandi Balika Ashram
मुख्यमंत्री सुक्खू ने टूटीकंडी बालिका आश्रम में मनाई दिवाली
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 6:47 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 8:00 PM IST

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को राजधानी शिमला के बालिका आश्रम टूटीकंडी में बच्चों के साथ दिवाली का पर्व मनाया. इस दौरान आश्रम के बच्चों को मिठाई, फल और पटाखे वितरित किए. वहीं, मुख्यमंत्री ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिमाचल सरकार ने अनाथ बच्चों को कानून बनाकर चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट का दर्जा दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब तक 4000 अनाथ बच्चों को पात्रता प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं, जिससे अब वह मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना का लाभ उठा सकेंगे. यह योजना राज्य सरकार के दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति की प्रतीक है.

CM Sukhu Celebrated Diwali
पूजा अर्चना करते मुख्यमंत्री सुक्खू

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत 27 वर्ष की आयु तक अनाथ बच्चे की देखभाल का भार राज्य सरकार का है. इसके साथ ही अनाथ बच्चों को उनकी उच्च शिक्षा, रहने का खर्च, 4000 रुपये पॉकेट मनी राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी. राज्य सरकार अनाथ बच्चों को नामी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए भी प्रयास कर रही है. इसके साथ ही उन्हें घर बनाने के लिए 3 बिस्वा जमीन और 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है.

CM Sukhu Celebrated Diwali At Tutikandi Balika Ashram
टूटीकंडी बालिका आश्रम में मुख्यमंत्री सुक्खू ने मनाई दिवाली

मुख्यमंत्री ने बालिका आश्रम टूटीकंडी के बच्चों को कहा कि आप माता-पिता के बिना नहीं है. राज्य सरकार ही आपकी माता और पिता है. इसलिए प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के नाते आपके साथ दिवाली मनाने आया हूं. दिवाली का उत्सव आपके जीवन में खुशियां लाए और राज्य सरकार भी इसी सोच के साथ कार्य कर रही है. जीवन में चुनौतियों का डटकर सामना करें क्योंकि चुनौतियां ही आत्मविश्वास पैदा करती हैं और जीवन को दिशा देती हैं. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि एकल नारियों और मूक-बधिर बच्चों के लिए आने वाले समय में राज्य सरकार योजना लाने वाली है. वक्त के साथ इन योजनाओं में सुधार भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय लवी मेला का राज्यपाल ने किया शुभारंभ, भारत-तिब्बत के व्यापारिक संबंधों का प्रतीक

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को राजधानी शिमला के बालिका आश्रम टूटीकंडी में बच्चों के साथ दिवाली का पर्व मनाया. इस दौरान आश्रम के बच्चों को मिठाई, फल और पटाखे वितरित किए. वहीं, मुख्यमंत्री ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिमाचल सरकार ने अनाथ बच्चों को कानून बनाकर चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट का दर्जा दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब तक 4000 अनाथ बच्चों को पात्रता प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं, जिससे अब वह मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना का लाभ उठा सकेंगे. यह योजना राज्य सरकार के दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति की प्रतीक है.

CM Sukhu Celebrated Diwali
पूजा अर्चना करते मुख्यमंत्री सुक्खू

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत 27 वर्ष की आयु तक अनाथ बच्चे की देखभाल का भार राज्य सरकार का है. इसके साथ ही अनाथ बच्चों को उनकी उच्च शिक्षा, रहने का खर्च, 4000 रुपये पॉकेट मनी राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी. राज्य सरकार अनाथ बच्चों को नामी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए भी प्रयास कर रही है. इसके साथ ही उन्हें घर बनाने के लिए 3 बिस्वा जमीन और 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है.

CM Sukhu Celebrated Diwali At Tutikandi Balika Ashram
टूटीकंडी बालिका आश्रम में मुख्यमंत्री सुक्खू ने मनाई दिवाली

मुख्यमंत्री ने बालिका आश्रम टूटीकंडी के बच्चों को कहा कि आप माता-पिता के बिना नहीं है. राज्य सरकार ही आपकी माता और पिता है. इसलिए प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के नाते आपके साथ दिवाली मनाने आया हूं. दिवाली का उत्सव आपके जीवन में खुशियां लाए और राज्य सरकार भी इसी सोच के साथ कार्य कर रही है. जीवन में चुनौतियों का डटकर सामना करें क्योंकि चुनौतियां ही आत्मविश्वास पैदा करती हैं और जीवन को दिशा देती हैं. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि एकल नारियों और मूक-बधिर बच्चों के लिए आने वाले समय में राज्य सरकार योजना लाने वाली है. वक्त के साथ इन योजनाओं में सुधार भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय लवी मेला का राज्यपाल ने किया शुभारंभ, भारत-तिब्बत के व्यापारिक संबंधों का प्रतीक

Last Updated : Nov 12, 2023, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.