शिमला: प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरूवार को कोरोना वायरस से उपजी मौजूदा स्थिति पर कहा कि लोगों को कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी पड़ेगी. कोविड -19 का दौर लंबा चलने वाला है. प्रदेश सरकार लॉकडाउन से एग्जिट प्लान बना रही है. इसके लिए स्वास्थ्य सहित लोक निर्माण और अन्य विभागों से भी चर्चा की जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राजस्थान के कोटा से हिमाचली छात्रों को लाने के लिए राजस्थान सरकार से सम्पर्क कर रही है. स्टूडेंट्स को लाने पर राजस्थान सरकार से सम्पर्क किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एग्जिट प्लान के बाद स्थितियां क्या होगी, इस पर विचार किया जा रहा है. खासकर स्वस्थ विभाग के साथ बैठक की गई है, जिसमें लॉकडाउन के बाद प्रदेश में किस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और उस स्थिति को नियंत्रण करने के लिए हम कितने तैयार हैं इस पर चर्चा की जा रही है.
सीएम ने कहा कि कोविड 19 का दौर लंबा चलने वाला है. इस दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में पुख्ता प्रबंध होना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकासात्मक दृष्टि से भी अन्य विभागों के साथ बैठकर की जा रही हैं कि किस प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए काम को आगे बढ़ाया जा सकता है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि वीरवार को प्रदेश सचिवालय में लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा के साथ अलग-अलग बैठकें आयोजित की गई. जिसमें एग्जिट प्लान पर चर्चा की गई. इसके अलावा सभी विभागों की लगातार बैठकें की जा रही है ताकि लॉकडाउन के बाद उत्पन्न होने वाली स्थिति के लिए तैयार हो सकें.
ये भी पढ़ें: SPECIAL: हिमाचल में लाइफ लाइन का काम कर रही एंबुलेंस सेवा, लॉकडाउन के दौरान बनी जीवनदायिनी