ETV Bharat / state

सीएम ने लिया अटल प्रतिमा के निर्माण कार्य का जायजा, 25 दिसंबर तक काम पूरा करने के निर्देश

रिज मैदान के पास पद्मदेव कॉम्प्लेक्स में बन रही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का कार्य जोरों पर है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को प्रतिमा के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान सीएम जयराम ने कहा कि प्रयास यह है कि 25 दिसंबर तक प्रतिमा का निर्माण कार्य पूरा हो जाए.

Atal statue in Shimla
Atal statue in Shimla
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 3:33 PM IST

शिमला: ऐतिहासिक रिज मैदान के पास पद्मदेव कॉम्प्लेक्स में बन रही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का कार्य जोरों पर है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को प्रतिमा के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रयास यह है कि 25 दिसंबर तक प्रतिमा का निर्माण कार्य पूरा हो जाए.

दरअसल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वे अचानक निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने निर्माण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को प्रतिमा के आसपास प्राकृतिक सोंदर्यीकरण करने और तय समय तक इसका कार्य पूरा करने के दिशा निर्देश दिए.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 25 दिसंबर तक प्रतिमा का कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि अटल जी के जन्मदिन पर इस प्रतिमा का अनावरण किया जाए. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का देश के लिए विशेष योगदान रहा है उनकी ईमानदार छवि के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.

Atal statue in Shimla
पद्मदेव कॉम्प्लेक्स में बन रही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा.

बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत रिज का सोंदर्यीकरण किया जा रहा है और पद्मदेव कॉम्प्लेक्स पर ही इंदिरा गांधी की प्रतिमा के साथ ही एक तरफ अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है इसका बेस बना दिया गया है.

Atal statue in Shimla
अटल प्रतिमा के निर्माण कार्य का जायजा लेते सीएम जयराम.

प्रतिमा 8 फिट ऊंची होगी, जिस पर 94 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. प्रतिमा पर 48 लाख स्मार्ट सिटी, जबकि 45 लाख भाषा विभाग खर्च कर रहा है. पद्मदेव कॉम्प्लेक्स के आसपास के मार्बल को उखाड़ कर चम्बा स्लेट लगाई जा रही है, जिसका कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा है.

शिमला: ऐतिहासिक रिज मैदान के पास पद्मदेव कॉम्प्लेक्स में बन रही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का कार्य जोरों पर है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को प्रतिमा के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रयास यह है कि 25 दिसंबर तक प्रतिमा का निर्माण कार्य पूरा हो जाए.

दरअसल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वे अचानक निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने निर्माण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को प्रतिमा के आसपास प्राकृतिक सोंदर्यीकरण करने और तय समय तक इसका कार्य पूरा करने के दिशा निर्देश दिए.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 25 दिसंबर तक प्रतिमा का कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि अटल जी के जन्मदिन पर इस प्रतिमा का अनावरण किया जाए. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का देश के लिए विशेष योगदान रहा है उनकी ईमानदार छवि के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.

Atal statue in Shimla
पद्मदेव कॉम्प्लेक्स में बन रही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा.

बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत रिज का सोंदर्यीकरण किया जा रहा है और पद्मदेव कॉम्प्लेक्स पर ही इंदिरा गांधी की प्रतिमा के साथ ही एक तरफ अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है इसका बेस बना दिया गया है.

Atal statue in Shimla
अटल प्रतिमा के निर्माण कार्य का जायजा लेते सीएम जयराम.

प्रतिमा 8 फिट ऊंची होगी, जिस पर 94 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. प्रतिमा पर 48 लाख स्मार्ट सिटी, जबकि 45 लाख भाषा विभाग खर्च कर रहा है. पद्मदेव कॉम्प्लेक्स के आसपास के मार्बल को उखाड़ कर चम्बा स्लेट लगाई जा रही है, जिसका कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.