शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि अधोसंचरना निधी के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तीय सुविधा शुरू करने के लिए आभार व्यक्त किया है. इस योजना के जरिए कृषि उद्यमियों, स्टार्टअप्स, एग्री-टैक प्लेयरस और किसान समूहों को फसल कटाई के बाद प्रबन्धन और खेतों को समृद्ध बनाया जा सकेगा.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह योजना किसानों की सहायता के लिए तैयार की गई है. इस निधि से किसानों को उनके उत्पादों का अधिक मूल्य भी मिल पाएगा क्योंकि वे अपने उत्पादों को बेहतर दामों पर बेच सकेंगे. इसके अलावा, इससे प्रसंस्करण व मूल्य में भी बढ़ौतरी जबकि नुकसान कम होगा.
मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि इस निधि से किसानों और बागवानों की आर्थिकी समृद्ध होगी क्योंकि इसके तहत फसल प्रबन्धन के लिए गांवों में आधुनिक कोल्ड स्टोर की सुविधा के साथ भण्डारण और खाद्य प्रसंस्करण की सुविधाएं सृजित होंगी. साथ ही फसल कटाई के बाद भंडारण और खाद्य प्रसंस्करण के लिए नए समाधान तलाशने के अवसर भी प्राप्त होंगे.
हिमाचल प्रदेश में लगभग 9 लाख 12 हजार 78 किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को 6 किश्तों के माध्यम से 977.77 करोड़ रुपये आवंटित किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना तहत प्रदेश के पात्र किसानों को लाभ देने का कार्य अभी भी जारी है.
सीएम जयराम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 8.5 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 17,000 करोड़ रुपये स्थानान्तरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया, जो किसान समुदाय को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगा. इस योजना के कार्यान्वयन में न तो कोई बिचैलियों और न किसी कमीशन की आवश्यकता है क्योंकि राशि सीधे किसानों के खातों में स्थानान्तरित की जा रही है.
पढ़ें: विपक्ष के हमलों के बाद जयराम सरकार का फैसला, सीएम ने रद्द किए सभी कार्यक्रम