मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल मंडी जिला के प्रवास पर आ रहे हैं. एक दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खलियार में मेकशिफ्ट कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस मंडी में कोविड 19 समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर शिमला से हेलीकॉप्टर के माध्यम से 3:00 बजे कांगनीधार हेलीपैड पहुंचेंगे, इसके उपरांत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम खलियार में 200 बिस्तरों के मेकशिफ्ट कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
सेंट्रल पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देशानुसार राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम खलियार में मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल के निर्माण का फैसला लिया गया था. इस अस्पताल में सेंट्रल पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था रहेगी और मरीजों को तत्परता से इलाज मिलेगा.
20 बिस्तरों की आइसीयू सुविधा
इस मेकशिफ्ट अस्पताल में 20 बिस्तरों की आईसीयू सुविधा भी है. वहीं, इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सर्किट हाउस मंडी में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड-19 समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस मंडी में ही होगा. 19 मई को सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी से धर्मशाला अपने एक दिवसीय प्रवास के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज से नई बंदिशें लागू, शादी विवाह में और बढ़ी पाबंदियां