शिमला: सोशल मीडिया में फैलाई जा रही अफवाह को नकारते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की सीमाओं को सील करने की कोई योजना नहीं है और फंसे लोगों की वापसी की प्रकिया जारी रहेगी. बता दें कि सोशल मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही थी कि 31 मई के बाद प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा और देश के अन्य हिस्सों से आने वाले लोगों को सीमाओं पर संस्थागत क्वारंटीन में रखा जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समाचार पूरी तरह से गलत, मनगढ़ंत और तथ्यों के विपरीत है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य की सीमाओं की कोई सीलिंग नहीं होगी और लोगों की आवाजाही जारी रहेगी. हालांकि सभी व्यक्तियों और वाहनों के अंतरराज्यीय आवागमन के लिए मौजूदा व्यवस्था के अनुसार पास की आवश्यकता होगी. प्रदेश सरकार ने लोगों से आह्वान किया है कि वे इस प्रकार की अफवाहों से न घबराएं और राज्य सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है.
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर देश भर में 31 मई तक लॉकडाउन लागू है. इस बीच दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को प्रदेश में लाने का सिलसिला जारी है. लॉकडाउन में हाजारों लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है. हालांकि बाहरी राज्यों से लोगों के आने के साथ ही प्रदेश में कोरोना के मामले में भारी बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें: मंडी: महाराष्ट्र से लौटे 167 में से 125 लोगों के सैंपल की हुई जांच, 5 मामले आए सामने