शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को राजधानी में हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद (हिमकोस्ट) की ओर से प्रकाशित पत्रिका ‘फ्लोरा और एवेनल डाईवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश’ का विमोचन किया.
परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रिका में प्रदेश की अविफॉना से संबंधित विस्तृत चित्रात्मक उल्लेख और वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान कोविड-19 की महामारी की स्थिति में हिमालयी क्षेत्र की जैव विविधता का महत्व और संरक्षण अधिक महत्वपूर्ण है. सीएम ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह पत्रिका विद्यार्थियों, अध्यापकों, शोधकर्ताओं, पर्यावरणविद् और सरकारी संस्थाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी.
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, प्रधान अरण्यपाल वन्य प्राणी डॉ. सवीता, परिषद की समन्वयक और पुस्तक की संपादक डॉ. अपर्णा, पुस्तक के संपादक संतोष ठाकुर भी अन्य सहित इस अवसर पर उपस्थित थे.