ETV Bharat / state

धमकी मामले में सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों को किया सूचित, MLA और VVIP की सुरक्षा का होगा आकलन: CM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) खालिस्तान समर्थक (Khalistan supporters) एवं सिख फॉर जस्टिस संगठन (Sikh for Justice Organization) के कर्ताधर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी बाद हिमाचल सरकार ने इस बारे में केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया है. सीएम ने कहा कि सरकार ने डायरेक्टर आईटी और सेक्रेटरी रॉ को भी सूचित किया है. हिमाचल सरकार प्रदेश विधायकों, मंत्रियों और वीवीआईपी की सुरक्षा का आकलन इसी सप्ताह करेगी.

Chief Minister Jairam Thakur
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 3:26 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि खालिस्तान समर्थक (Khalistan supporters) एवं सिख फॉर जस्टिस संगठन (Sikh for Justice Organization) के कर्ताधर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी बाद हिमाचल सरकार ने इस बारे में केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया है. विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) पर निगरानी बढ़ा दी गई है. प्रदेश की सीमाओं पर भी सख्ती बढ़ाई गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार ने पड़ोसी राज्यों का साथ समन्वय बैठक की है. प्रदेश सरकार ने डायरेक्टर आईटी और सेक्रेटरी रॉ को भी सूचित किया है. हिमाचल सरकार प्रदेश के विधायकों, मंत्रियों और वीवीआईपी की सुरक्षा का आकलन इसी सप्ताह करेगी और अगर जरूरत महसूस हुई तो अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

वीडियो.

विधानसभा में सीएम जयराम ने वायरल ऑडियो पर बोलते हुए कहा कि पूरे देश के साथ हिमाचल प्रदेश 15 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाता है, लेकिन इन दिनों में हमको इस प्रकार के संदेश मिलना निंदनीय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहला संदेश रिकॉर्डेड हैं. हिमाचल प्रदेश की जनता का इस बात के लिए आभार व्यक्त करता हूं कि प्रदेश की जनता ने दृढ़ता से जवाब दिया है. विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने भी इस बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस बात की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले तो मुझे धमकी के रूप में संदेश भेजा गया. उसके बाद विपक्ष के सदस्यों को भी फोन आया. इस फोन कॉल के माध्यम से घरों में रहने की धमकी दी जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएफजे के पन्नू द्वारा धमकी दी जा रही है.

सदन में इसपर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों ने उस दिन भी मुख्यमंत्री से बात की थी जब उनको धमकी दी गई थी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के विधायकों को भी विदेशों के नंबर से घमकियां आई ,हैं नेता विपक्ष ने कहा कि ये अलगाववादी ताकतें हैं. इनको पंजाब में भी कोई टॉलरेट नहीं करता. ये लोग विदेशों में रहकर लगातार भारत को अस्थिर करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने हैरानी जताई और कहा कि पंजाब में इस प्रकार की धमकियां दे तो समझ आता है, लेकिन हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में इस प्रकार की बातें हैरान करने वाली हैं.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा हिमाचल प्रदेश देश का अखंड हिस्सा है. मुकेश अग्निहोत्री कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से इस बारे में बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों पर भाजपा और कांग्रेस अलग-अलग विचार रखती है लेकिन फिर भी कांग्रेस के लोगों अधिक धमकियां आई हैं. नेता विपक्ष ने कहा कि जहां भी मंत्री झंडा फहराएंगे वहां कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस पार्टी भी इस घटना की निंदा करती है, जो लोग भी इन धमकियों के पीछे हैं उनको विदेशों से लाकर देश में सजा दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत पर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वाकआउट, CBI जांच की मांग

खालिस्तान समर्थक एवं सिख फॉर जस्टिस संगठन के कर्ताधर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फ‍िर धमकी दी है. इस बार उन्‍होंने हिमाचल के सीएम व जनता सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को धमकाया है. यह धमकी भी हिमाचल प्रदेश के पत्रकारों के माध्यम से दी गई है. इस संबंध में कई पत्रकारों को अंतरराष्ट्रीय कॉल आई. इसमें रिकॉर्डिंग संदेश के माध्यम से कहा गया है कि किसानों की मौत के लिए जेपी नड्डा जिम्मेदार हैं, क्योंकि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. बावजूद इसके किसानों के हितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

गौर रहे पन्नू के खिलाफ शिमला के साइबर थाने (Cyber Police Station of Shimla) में पहले ही एफआईआर दर्ज है. इस मामले की जांच साइबर पुलिस कर रही है. अब जांच का दायरा और बढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें: तीन साल में लगे 1452 नए उद्योग, 10 हजार 455 लोगों को रोजगार मिला

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि खालिस्तान समर्थक (Khalistan supporters) एवं सिख फॉर जस्टिस संगठन (Sikh for Justice Organization) के कर्ताधर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी बाद हिमाचल सरकार ने इस बारे में केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया है. विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) पर निगरानी बढ़ा दी गई है. प्रदेश की सीमाओं पर भी सख्ती बढ़ाई गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार ने पड़ोसी राज्यों का साथ समन्वय बैठक की है. प्रदेश सरकार ने डायरेक्टर आईटी और सेक्रेटरी रॉ को भी सूचित किया है. हिमाचल सरकार प्रदेश के विधायकों, मंत्रियों और वीवीआईपी की सुरक्षा का आकलन इसी सप्ताह करेगी और अगर जरूरत महसूस हुई तो अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

वीडियो.

विधानसभा में सीएम जयराम ने वायरल ऑडियो पर बोलते हुए कहा कि पूरे देश के साथ हिमाचल प्रदेश 15 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाता है, लेकिन इन दिनों में हमको इस प्रकार के संदेश मिलना निंदनीय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहला संदेश रिकॉर्डेड हैं. हिमाचल प्रदेश की जनता का इस बात के लिए आभार व्यक्त करता हूं कि प्रदेश की जनता ने दृढ़ता से जवाब दिया है. विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने भी इस बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस बात की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले तो मुझे धमकी के रूप में संदेश भेजा गया. उसके बाद विपक्ष के सदस्यों को भी फोन आया. इस फोन कॉल के माध्यम से घरों में रहने की धमकी दी जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएफजे के पन्नू द्वारा धमकी दी जा रही है.

सदन में इसपर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि विपक्ष के सदस्यों ने उस दिन भी मुख्यमंत्री से बात की थी जब उनको धमकी दी गई थी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के विधायकों को भी विदेशों के नंबर से घमकियां आई ,हैं नेता विपक्ष ने कहा कि ये अलगाववादी ताकतें हैं. इनको पंजाब में भी कोई टॉलरेट नहीं करता. ये लोग विदेशों में रहकर लगातार भारत को अस्थिर करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने हैरानी जताई और कहा कि पंजाब में इस प्रकार की धमकियां दे तो समझ आता है, लेकिन हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में इस प्रकार की बातें हैरान करने वाली हैं.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा हिमाचल प्रदेश देश का अखंड हिस्सा है. मुकेश अग्निहोत्री कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से इस बारे में बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों पर भाजपा और कांग्रेस अलग-अलग विचार रखती है लेकिन फिर भी कांग्रेस के लोगों अधिक धमकियां आई हैं. नेता विपक्ष ने कहा कि जहां भी मंत्री झंडा फहराएंगे वहां कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस पार्टी भी इस घटना की निंदा करती है, जो लोग भी इन धमकियों के पीछे हैं उनको विदेशों से लाकर देश में सजा दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत पर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वाकआउट, CBI जांच की मांग

खालिस्तान समर्थक एवं सिख फॉर जस्टिस संगठन के कर्ताधर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फ‍िर धमकी दी है. इस बार उन्‍होंने हिमाचल के सीएम व जनता सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को धमकाया है. यह धमकी भी हिमाचल प्रदेश के पत्रकारों के माध्यम से दी गई है. इस संबंध में कई पत्रकारों को अंतरराष्ट्रीय कॉल आई. इसमें रिकॉर्डिंग संदेश के माध्यम से कहा गया है कि किसानों की मौत के लिए जेपी नड्डा जिम्मेदार हैं, क्योंकि वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. बावजूद इसके किसानों के हितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

गौर रहे पन्नू के खिलाफ शिमला के साइबर थाने (Cyber Police Station of Shimla) में पहले ही एफआईआर दर्ज है. इस मामले की जांच साइबर पुलिस कर रही है. अब जांच का दायरा और बढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें: तीन साल में लगे 1452 नए उद्योग, 10 हजार 455 लोगों को रोजगार मिला

Last Updated : Aug 3, 2021, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.