ETV Bharat / state

श्याम सरन नेगी के निधन पर CM Jairam हुए भावुक, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट - shyam saran negi news

देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का निधन हो गया है. किन्नौर निवासी श्याम सरन नेगी ने बीते 2 नवंबर को ही विधानसभा चुनाव के लिए अपना पोस्टल वोट डाला था. वहीं, मास्टर श्याम सरन नेगी के निधन पर सीएम जयराम ठाकुर ने भी शोक जताया है. क्या बोले सीएम जयराम जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर....(Shyam Saran Negi passes away) (shyam saran negi death)

Shyam Saran Negi passes away
Shyam Saran Negi passes away
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 9:41 AM IST

शिमला: आजाद भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह 105 वर्ष के थे. उनके निधन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी शोक व्यक्त किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा की ' स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता एवं किन्नौर से संबंध रखने वाले श्याम सरन नेगी जी के निधन की खबर सुनकर दुःखी हूं. उन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए 34वीं बार बीते 2 नवंबर को ही विधानसभा चुनाव के लिए अपना पोस्टल वोट डाला, यह याद हमेशा भावुक करेगी'. (Shyam Saran Negi passes away) (shyam saran negi death)

cm jairam thakur tweet on shyam saran negi
सीएम जयराम ठाकुर का ट्वीट

बता दें कि डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने श्याम सरन नेगी के निधन की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि मास्टर श्याम सरन नेगी दुनिया को अलविदा कह गए हैं. उनका लंबे समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. आज सुबह करीब 3 बजे के आसपास उनके निधन की सूचना मिली. आज प्रशासन उन्हें सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करेगा.

श्याम सरन नेगी
फोटो

उन्होंने कहा कि आज देश को एक अनमोल रत्न की कमी हुई है. उनकी भरपाई कोई नहीं कर सकता. श्याम सरन नेगी ने इस विधानसभा चुनावों में भी 2 नवंबर को अपने मत का उपयोग किया था. वहीं, श्याम सरन नेगी के बेटे सीपी नेगी ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे.आज सुबह करीब 3 बजे उनका निधन हो गया. (Country first voter Shyam Saran Negi passes away)

ये भी पढ़ें: देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का निधन, 2 नंवबर को डाला था घर पर वोट

शिमला: आजाद भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह 105 वर्ष के थे. उनके निधन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी शोक व्यक्त किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा की ' स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता एवं किन्नौर से संबंध रखने वाले श्याम सरन नेगी जी के निधन की खबर सुनकर दुःखी हूं. उन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए 34वीं बार बीते 2 नवंबर को ही विधानसभा चुनाव के लिए अपना पोस्टल वोट डाला, यह याद हमेशा भावुक करेगी'. (Shyam Saran Negi passes away) (shyam saran negi death)

cm jairam thakur tweet on shyam saran negi
सीएम जयराम ठाकुर का ट्वीट

बता दें कि डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने श्याम सरन नेगी के निधन की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि मास्टर श्याम सरन नेगी दुनिया को अलविदा कह गए हैं. उनका लंबे समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. आज सुबह करीब 3 बजे के आसपास उनके निधन की सूचना मिली. आज प्रशासन उन्हें सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करेगा.

श्याम सरन नेगी
फोटो

उन्होंने कहा कि आज देश को एक अनमोल रत्न की कमी हुई है. उनकी भरपाई कोई नहीं कर सकता. श्याम सरन नेगी ने इस विधानसभा चुनावों में भी 2 नवंबर को अपने मत का उपयोग किया था. वहीं, श्याम सरन नेगी के बेटे सीपी नेगी ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे.आज सुबह करीब 3 बजे उनका निधन हो गया. (Country first voter Shyam Saran Negi passes away)

ये भी पढ़ें: देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का निधन, 2 नंवबर को डाला था घर पर वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.