शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के बदले जाने पर कहा कि जहां तक उन्हें स्थिति की जानकारी है उत्तराखंड में कोई अनिश्चितता का माहौल नहीं है.
वहां विधानसभा चुनावों के लिए एक साल से भी कम का समय बचा है. ऐसे में इलेक्शन कमीशन के अनुसार वहां कोई उपचुनाव करवाना संभव नहीं है. जिसके कारण पार्टी को यह निर्णय लेना पड़ा है. उत्तराखंड में राजनीतिक माहौल पूरी तरह स्थिर है.
दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल पर से प्रदेश सरकार फिलहाल वैट कम करने के मूड में नहीं दिख रही है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम पर बोलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी प्रदेश सरकार वैट कम करने पर विचार कर रही है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी महंगाई को कम करने के लिए प्रयास कर रही है. ऐसे में अभी विचार करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से प्रदेश की जनता को महंगाई का सामना करना पर रह है.
राजधानी शिमला में पेट्रोल 96.65 पैसे पहुंच गया है, जबकि पॉवर पेट्रोल 100. 25 पैसे जा पहुंचा है. लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर बढ़ास निकाल रहे हैं. प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर पॉवर पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है.
पेट्रोल की कीमतों में करीब चार रुपये प्रति लीटर का इजाफा
जून महीने की शुरुआत में पेट्रोल के दाम 92 रुपए प्रति लीटर के आसपास थे, जो जून के समाप्त होते-होते 95 रुपए प्रति लीटर तक जा पहुंचे हैं. शनिवार को जिला शिमला में पेट्रोल के दाम 96.65 रुपए तक पहुंच गए, पावर पेट्रोल के दाम तो 100.25 पैसे हो गए, जबकि तीन जून को वहां पेट्रोल का रेट 92.30 रुपए था. केवल जून माह में अब तक पेट्रोल की कीमतों में प्रदेश में करीब चार रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है और यह बढ़ोतरी लगातार जारी है.
हिमाचल की जनता के लिए भी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं
इसके अलावा पड़ोसी प्रदेश पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, फाजिल्का, पटियाला सहित अनेक स्थानों पर पेट्रोल के दाम शनिवार को सौ रुपए प्रति लीटर को पार कर गए. ऐसे में अब हिमाचल की जनता के लिए भी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें- राजपूतों के हाथ में पहाड़ की सत्ता की कमान, उत्तराखंड में पुष्कर सिंह तो हिमाचल में जयराम