शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. जयराम ठाकुर कल दिल्ली से शिमला के लिए रवाना होंगे. इससे पहले उनका दिल्ली में कई राष्ट्रीय नेताओं से मिल ने का कार्यक्रम है.
मुख्यमंत्री जयराम ने शुक्रवार को ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि उनके दिल्ली दौरे को मंत्रिमंडल में फेरबदल से नहीं देखा जाना चाहिए. कोरोना संक्रमण के कारण वो लंबे समय से दिल्ली नहीं गए थे. ऐसे में कई विषय थे, जिनमें चर्चा करनी आवश्यक है. इसलिए दिल्ली जाने का कार्यक्रम तय हुआ है. इसलिए दौरे का मंत्रिमंडल से कोई संबंध नहीं है.
दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और तीनों महासचिव त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कपूर और राकेश जम्वाल के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कुछ मुद्दों पर चर्चा की. दिल्ली में शनिवार को बैठक के बाद रविवार को सीएम जयराम शिमला लौट आएंगे.
पढ़ें: बिलासपुर अस्पताल में भी होगी कैंसर की कीमोथेरेपी, PGI-IGMC से सिफारिश जरूरी
पढ़ें: अंधेर नगरी चौपट राजा: हिमाचल के 10 निजी विश्वविद्यालयों के VC आयोग्य...हटाने के निर्देश