शिमलाः भाजपा कोर ग्रुप की मीटिंग से पहले सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की. इसके साथ भी भाजपा में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं.
पार्टी की कोर ग्रुप की मीटिंग के लिए प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित अन्य नेता शिमला में मौजूद हैं. उससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला के सर्किट हाउस में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात कर आधा घंटा तक चर्चा की. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर व पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात और आगामी उपचुनावों को लेकर विचार-विमर्श हुआ. भाजपा का सेवा ही संगठन कार्यक्रम का दूसरा हिस्सा भी कल से शुरू हो रहा है. कोर ग्रुप की मीटिंग भी इसी का पार्ट है.
गृह पीटरहॉफ में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से की भेंट
बाद में सीएम जयराम ठाकुर ने राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से भेंट की. दोनों के बीच कोरोना संकट के दौरान केंद्र व राज्य के मसलों, आर्थिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. साथ ही केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा के विभिन्न पहलुओं पर भी बात हुई है. यहां बता दें कि भाजपा के इन दोनों ठाकुरों के दरम्यान पहले केंद्रीय विवि को लेकर तल्खी हो गई थी. बाद में हाईकमान के हस्तक्षेप से मसला सुलझ गया था.
इधर, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर शिमला पहुंचे और उधर, राज्य सरकार ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा के साउथ कैंपस के लिए वन भूमि का हस्तांतरण कर दिया. इसके लिए 80 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि का हस्तांतरण किया गया है. देहरा के विधायक होशियार सिंह ने इसके लिए राज्य सरकार का आभार जताया.
ये भी पढ़ेंः- BJP कोर ग्रुप की बैठक: हिमाचल में 15 से 17 जून तक चलेगा मंथन का दौर