ETV Bharat / state

CM जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के अधिकारियों की हुई बैठक, दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को सरकार और आम जनता के बीच सेतु का काम करना चाहिए, जिसके लिए जन संपर्क व्यवसायियों को न केवल मीडिया के लोगों बल्कि आम जनता और राय बनाने वाले लोगों के साथ भी संपर्क बनाने की आवश्यकता है.

cm jairam thakur held meeting with public relations department himachal pradesh
सूचना एवं जन संपर्क विभाग की बैठक
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 10:09 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विभिन्न राज्यों के जन संपर्क विभागों की कार्यप्रणाली पर अध्ययन के निर्देश जारी किए. जिससे विभाग में नयापन लाया जा सके.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को सरकार और आम जनता के बीच सेतु का काम करना चाहिए, जिसके लिए जन संपर्क व्यवसायियों को न केवल मीडिया के लोगों बल्कि आम जनता और राय बनाने वाले लोगों के साथ भी संपर्क बनाने की आवश्यकता है.

साथ ही समाचारों को शीघ्रता से लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जाना चाहिए. संचार के वर्तमान युग में मीडिया की भूमिका अहम है और जन संपर्क पेशेवरों को प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों को लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए थोड़ा हटकर सोचना चाहिए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि रचनात्मकता प्रभावी जनसंपर्क की पहली शर्त है. जन संपर्क व्यवसायियों को अपने लेखों को प्रभावी बनाने के लिए अधिक रचनात्मक और स्पष्ट होने की आवश्यकता है. अधिकारियों को यू-टयूब, फेसबुक, ट्विटर और ब्लॉग जैसे सोशल मीडिया मंचों का भरपूर उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए.

इसके अलावा विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के प्रचार व प्रसार के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाना चाहिए. विकासात्मक लेख और सफलता की कहानियां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया को उपलब्ध करवाई जानी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि संचार के आधुनिक माध्यमों के भरपूर उपयोग को सुनिश्चित करने के अलावा पारंपरिक मीडिया को भी प्राथमिकता देनी चाहिए क्योंकि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में यह अधिक प्रभावी सिद्ध हुए हैं. हिमाचल सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रचार के लिए सामरिक स्थलों पर प्रभावी और आकर्षक होर्डिंग स्थापित किए जाने चाहिए.

पढ़ें: बाहर से लौटे लोगों ने किया किसानी का रुख, बीजों के लिए कृषि केंद्रों पर देखी जा रही भीड़

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को सूचना एवं जन संपर्क विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विभिन्न राज्यों के जन संपर्क विभागों की कार्यप्रणाली पर अध्ययन के निर्देश जारी किए. जिससे विभाग में नयापन लाया जा सके.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को सरकार और आम जनता के बीच सेतु का काम करना चाहिए, जिसके लिए जन संपर्क व्यवसायियों को न केवल मीडिया के लोगों बल्कि आम जनता और राय बनाने वाले लोगों के साथ भी संपर्क बनाने की आवश्यकता है.

साथ ही समाचारों को शीघ्रता से लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जाना चाहिए. संचार के वर्तमान युग में मीडिया की भूमिका अहम है और जन संपर्क पेशेवरों को प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों को लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए थोड़ा हटकर सोचना चाहिए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि रचनात्मकता प्रभावी जनसंपर्क की पहली शर्त है. जन संपर्क व्यवसायियों को अपने लेखों को प्रभावी बनाने के लिए अधिक रचनात्मक और स्पष्ट होने की आवश्यकता है. अधिकारियों को यू-टयूब, फेसबुक, ट्विटर और ब्लॉग जैसे सोशल मीडिया मंचों का भरपूर उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए.

इसके अलावा विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के प्रचार व प्रसार के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाना चाहिए. विकासात्मक लेख और सफलता की कहानियां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया को उपलब्ध करवाई जानी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि संचार के आधुनिक माध्यमों के भरपूर उपयोग को सुनिश्चित करने के अलावा पारंपरिक मीडिया को भी प्राथमिकता देनी चाहिए क्योंकि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में यह अधिक प्रभावी सिद्ध हुए हैं. हिमाचल सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रचार के लिए सामरिक स्थलों पर प्रभावी और आकर्षक होर्डिंग स्थापित किए जाने चाहिए.

पढ़ें: बाहर से लौटे लोगों ने किया किसानी का रुख, बीजों के लिए कृषि केंद्रों पर देखी जा रही भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.