शिमलाः हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के दो साल के जश्न पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिमला पहुंचे. इस दौरान अमित शाह ने नागारिकता संशोधन कानून से लेकर राम मंदिर तक जैसे मुद्दों पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गृहमंत्री अमित शाह के तारीफों के पुल बांधने में भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. अपने संबोधन के शुरूआत में ही सीएम जयराम ठाकुर ने अमित शाह की तुलना लौह पुरुष सरदार पटेल से कर डाली.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला के इस एतिहासिक रिज मैदान पर हम सबको अपना आशीर्वाद देने गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे है. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल, जिन्हे लौह पुरुष कहा जाता था सही मायनों में उनके बाद हम किसी को सामने देख पा रहे हैं तो वह भाई अमित शाह को देख पा रहे हैं. इतना कहने के बाद पूरी जनसभा तालियों की आवाज से गूंज उठी.
बता दें कि शुक्रवार को सूबे की भाजपा सरकार के दो साल के कार्यकाल के जश्न में शिमला के रिज मैदान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. अमित शाह का सीएम जयराम ठाकुर के अलावा अन्य नेताओं ने स्वागत किया. दोपहर दो बजे अमित शाह ने अपना संबोधन शुरू किया और उन्होंने करीब 32 मिनट तक जनता को संबोधित किया.
अपने भाषण की शुरुआत में अमित शाह ने हिमाचल को वीरभूमि बताया और कहा कि देश को पहला परमवीर चक्र हिमाचल से मिला है. यहां के जवानों को चार परमवीर चक्र मिले. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के वक्त देश की सीमाएं खुली रहती थी और कोई भी देश में घुस जाता था. फौजियों के सिर काटकर ले जाता था, लेकिन मोदी सरकार ने पुलवामा और ऊड़ी हमलों का करारा जवाब दिया है. अमित शाह ने अपने आधे घंटे के भाषण में हिमाचल के अलावा, केंद्र सरकार की उपल्बधियों का जमकर बखान किया.