ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला लौटे, 4 दिसंबर को धर्मशाला में लेंगे भाजपा प्रत्याशियों की बैठक

हिमाचल में विधानसभा चुनाव की मतगणना (Himachal election 2022) का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है. दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वापस शिमला लौट गए हैं. सीएम दिल्ली में सरकारी कामकाज निपटा रहे हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री 4 दिसंबर को धर्मशाला में हिमाचल में चुनाव लड़ने वाले पार्टी प्रत्याशियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. इस बैठक में 68 विधानसभा क्षेत्रों में इस बार चुनाव लड़ चुके भाजपा प्रत्याशियों से फीडबैक ली जाएगी. इसके साथ ही बैठक में और किन मुद्दों पर चर्चा होगी इसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(CM Jairam Reached Shimla) (CM Jairam meeting with BJP candidates)

CM Jairam will hold a meeting with BJP candidates
CM जयराम 4 दिसंबर को धर्मशाला में प्रत्याशियों की लेंगे बैठक
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 9:29 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली से लौट आए हैं. मुख्यमंत्री शुक्रवार को दिल्ली से शिमला पहुंचे. मुख्यमंत्री जयराम नगर निगम चुनाव के लिए दिल्ली गए थे. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में कई जनसभाएं कीं. तीन दिन दिल्ली में रहने के बाद आज मुख्यमंत्री शिमला लौट गए हैं. शिमला में वह रूटीन के सरकारी कामकाज निपटा रहे हैं. (Himachal CM Jairam Thakur) (CM Jairam Reached Shimla)

CM जयराम 4 दिसंबर को धर्मशाला में प्रत्याशियों की लेंगे बैठक: मुख्यमंत्री 4 दिसंबर को धर्मशाला में हिमाचल में चुनाव लड़ने वाले पार्टी प्रत्याशियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. इसमें 68 विधानसभा क्षेत्रों में इस बार चुनाव लड़ चुके भाजपा प्रत्याशियों से फीडबैक ली जाएगी. चुनाव परिणाम से पहले होने जा रही यह बैठक अहम मानी जा रही है क्योंकि अगली सरकार बनाने को लेकर इसमें से कोई निष्कर्ष तक पार्टी पहुंचेगी. (CM Jairam will hold a meeting with BJP candidates ) (Himachal Pradesh elections result 2022)

समीक्षा बैठक के बाद बनी स्थिति के आधार पर भाजपा अपनी रणनीति फाइनल करेगी. इस बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे. इसमें मौजूदा चुनाव लड़ने वाले भाजपा के सभी प्रत्याशियों से यह पता लगाया जाएगा कि किस जगह पार्टी संगठन में कमी रही है. यह भी देखा जाएगा कि ऐसे कौन से नेता या कार्यकर्ता रहें, जिन्होंने चुनाव में सहयोग नहीं किया. (himachal pradesh assembly election 2022)

चुनाव के निष्कर्ष तक पहुंचने का प्रयास करेगी पार्टी: इस समीक्षा बैठक में पार्टी नेता प्रत्याशियों के साथ बूथ लेवल पर मिले वोटों को लेकर भी चर्चा करेंगे. यह देखा जाएगा कि किस प्रत्याशी को किस बूथ पर कितने प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, इस तरह सभी विधानसभा क्षेत्रों के परिमाणा का अनुमान निकालने की कोशिश की जाएगी कि कहां पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत पक्की है और कहां प्रत्याशी कमजोर रहे हैं. इसके आधार पर पार्टी 8 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम के नजदीक पहुंचेगी. इसी आधार पर भाजपा अपनी रणनीति फाइनल करेगी.

इन चुनाव में भाजपा के कई नेता बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कुछ जीत की संभावना वाले हैं. भाजपा इनपर दांव खेल सकती है. वहीं, इस बैठक में चुनाव के दौरान भीतरघात करने वाले पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहचान भी की जाएगी. चुनाव नतीजे आने के बाद इन लोगों पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है. ( BJP candidates in Dharamshala) (Himachal Pradesh Election news)

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव: 58 विधायकों की किस्मत का 8 दिसंबर को फैसला, जनता किसे देगी एक और मौका?

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली से लौट आए हैं. मुख्यमंत्री शुक्रवार को दिल्ली से शिमला पहुंचे. मुख्यमंत्री जयराम नगर निगम चुनाव के लिए दिल्ली गए थे. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में कई जनसभाएं कीं. तीन दिन दिल्ली में रहने के बाद आज मुख्यमंत्री शिमला लौट गए हैं. शिमला में वह रूटीन के सरकारी कामकाज निपटा रहे हैं. (Himachal CM Jairam Thakur) (CM Jairam Reached Shimla)

CM जयराम 4 दिसंबर को धर्मशाला में प्रत्याशियों की लेंगे बैठक: मुख्यमंत्री 4 दिसंबर को धर्मशाला में हिमाचल में चुनाव लड़ने वाले पार्टी प्रत्याशियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे. इसमें 68 विधानसभा क्षेत्रों में इस बार चुनाव लड़ चुके भाजपा प्रत्याशियों से फीडबैक ली जाएगी. चुनाव परिणाम से पहले होने जा रही यह बैठक अहम मानी जा रही है क्योंकि अगली सरकार बनाने को लेकर इसमें से कोई निष्कर्ष तक पार्टी पहुंचेगी. (CM Jairam will hold a meeting with BJP candidates ) (Himachal Pradesh elections result 2022)

समीक्षा बैठक के बाद बनी स्थिति के आधार पर भाजपा अपनी रणनीति फाइनल करेगी. इस बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे. इसमें मौजूदा चुनाव लड़ने वाले भाजपा के सभी प्रत्याशियों से यह पता लगाया जाएगा कि किस जगह पार्टी संगठन में कमी रही है. यह भी देखा जाएगा कि ऐसे कौन से नेता या कार्यकर्ता रहें, जिन्होंने चुनाव में सहयोग नहीं किया. (himachal pradesh assembly election 2022)

चुनाव के निष्कर्ष तक पहुंचने का प्रयास करेगी पार्टी: इस समीक्षा बैठक में पार्टी नेता प्रत्याशियों के साथ बूथ लेवल पर मिले वोटों को लेकर भी चर्चा करेंगे. यह देखा जाएगा कि किस प्रत्याशी को किस बूथ पर कितने प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, इस तरह सभी विधानसभा क्षेत्रों के परिमाणा का अनुमान निकालने की कोशिश की जाएगी कि कहां पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत पक्की है और कहां प्रत्याशी कमजोर रहे हैं. इसके आधार पर पार्टी 8 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम के नजदीक पहुंचेगी. इसी आधार पर भाजपा अपनी रणनीति फाइनल करेगी.

इन चुनाव में भाजपा के कई नेता बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कुछ जीत की संभावना वाले हैं. भाजपा इनपर दांव खेल सकती है. वहीं, इस बैठक में चुनाव के दौरान भीतरघात करने वाले पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहचान भी की जाएगी. चुनाव नतीजे आने के बाद इन लोगों पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है. ( BJP candidates in Dharamshala) (Himachal Pradesh Election news)

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव: 58 विधायकों की किस्मत का 8 दिसंबर को फैसला, जनता किसे देगी एक और मौका?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.