शिमला: देशभर में आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. राजधानी शिमला के छोटा शिमला सदभावना चौक पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, विधायक विक्रमादित्य सिंह नगर निगम की महापौर सहित अन्य नेताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राजीव गांधी का देश की राजनीति और देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहा है और उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. छोटी आयु में उनका दुनिया से चले जाना सभी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. सीएम ने कहा कि देश के प्रति राजीव गांधी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. वहीं, स्वास्थ्य अधिकारी के ऑडियो वायरल पर मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए सीएम ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये योजना को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर लॉन्च की. दिल्ली से कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' का एलान भूपेश सरकार ने बजट के दौरान किया था. योजना की लॉन्चिंग में मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के मंत्री, जनप्रतिनिधि और किसान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. इससे प्रदेश के 19 लाख किसानों को 5700 करोड़ रुपए की राशि चार किस्तों में सीधे उनके खातों में दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: प्लास्टिक रोकेगा कोरोना की रफ्तार, ऑटो चालक ने निकाली तरकीब