ETV Bharat / state

युवती रेप मामला: CM ने DGP को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, बोले- बचने नहीं चाहिए आरोपी

बीते सोमवार को शिमला में चलती गाड़ी में युवती से दुष्कर्म हुआ था. इस शर्मसार करने वाली घटना पर सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जाहिर करते हुए डीजीपी को सख्त निर्देश दिए हैं.

सीएम जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 9:22 PM IST


शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने गत दिन शिमला में एक युवती से हुई दुष्कर्म की घटना पर कड़ा संज्ञान लिया है. सीएम ने प्रदेश पुलिस महानिदेशक सीताराम मरड़ी को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

सीएम जयराम ने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच करने, दोषियों को पकड़ने और उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई करने के लिए उन्होंने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं. साथ ही मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने के भी निर्देश दिए ताकि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

जयराम ठाकुर, सीएम हिमाचल प्रदेश.

सीएम ने ये भी कहा कि जहां तक लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में तैनात कर्मियों द्वारा कथित रूप से एफआईआर दर्ज न करने का आरोप है, इसकी जांच के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी शिमला प्रभा राजीव की अध्यक्षता में मैजिस्ट्रियल जांच करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्हें अपनी रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने और महिलाओं की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है. इसमें कोताही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पीड़िता हरियाणा की बताई जा रही है और यहां निजी संस्थान में कोंचिंग ले रही थी. रविवार रात को राह चलते एक युवक को युवती भट्टा कुफर रोड पर अर्धनग्न हालत में मिली थी, जिसके बाद युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया.

ये भी पढ़ें - शिमला दुष्कर्म मामले में हुआ सनसनीखेज खुलासा, पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उठे सवाल

बताया ये भी जा रहा है कि पीड़िता ने शिमला की लक्कड़ बाजार चौकी में छेड़छाड़ के मामले में शिकायत दर्ज करवाने भी पहुंची थी, लेकिन वहां से उसे ये कहकर वापस भेज दिया गया कि उसका थाना क्षेत्र ढली आता है.

मेडिकल करवाने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है. चुनाव के समय कड़ी सुरक्षा के दावों के बीच राजधानी की सड़कों पर चलती कार में दुष्कर्म के मामले ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

ये भी पढे़ं - राजधानी में युवती से दुष्कर्म के खिलाफ गरमाई सियासत, BJP महिला मोर्चा ने DC को सौंपा ज्ञापन


शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने गत दिन शिमला में एक युवती से हुई दुष्कर्म की घटना पर कड़ा संज्ञान लिया है. सीएम ने प्रदेश पुलिस महानिदेशक सीताराम मरड़ी को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

सीएम जयराम ने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच करने, दोषियों को पकड़ने और उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई करने के लिए उन्होंने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं. साथ ही मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने के भी निर्देश दिए ताकि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

जयराम ठाकुर, सीएम हिमाचल प्रदेश.

सीएम ने ये भी कहा कि जहां तक लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में तैनात कर्मियों द्वारा कथित रूप से एफआईआर दर्ज न करने का आरोप है, इसकी जांच के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी शिमला प्रभा राजीव की अध्यक्षता में मैजिस्ट्रियल जांच करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्हें अपनी रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने और महिलाओं की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है. इसमें कोताही नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पीड़िता हरियाणा की बताई जा रही है और यहां निजी संस्थान में कोंचिंग ले रही थी. रविवार रात को राह चलते एक युवक को युवती भट्टा कुफर रोड पर अर्धनग्न हालत में मिली थी, जिसके बाद युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया.

ये भी पढ़ें - शिमला दुष्कर्म मामले में हुआ सनसनीखेज खुलासा, पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उठे सवाल

बताया ये भी जा रहा है कि पीड़िता ने शिमला की लक्कड़ बाजार चौकी में छेड़छाड़ के मामले में शिकायत दर्ज करवाने भी पहुंची थी, लेकिन वहां से उसे ये कहकर वापस भेज दिया गया कि उसका थाना क्षेत्र ढली आता है.

मेडिकल करवाने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है. चुनाव के समय कड़ी सुरक्षा के दावों के बीच राजधानी की सड़कों पर चलती कार में दुष्कर्म के मामले ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

ये भी पढे़ं - राजधानी में युवती से दुष्कर्म के खिलाफ गरमाई सियासत, BJP महिला मोर्चा ने DC को सौंपा ज्ञापन



मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत दिन शिमला में एक युवती के साथ हुई एक शर्मनाक घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की गहन जांच करने तथा दोषियों को पकड़ने तथा उनके विरूद्ध तुरन्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस महानिदेशक को विशेष जांच दल ;एस.आई.टी.) गठित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को यह भी निर्देश दिए हैं कि यह एस.आई.टी. शीघ्रातिशीघ्र कार्रवाई कर दोषियों को कानून के शिंकजे में लाएं, ताकि कानून अपना काम कर सकें।
जय राम ठाकुर ने कहा कि जहां तक लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में तैनात कर्मियों द्वारा कथित रूप से प्रथम प्राथमिकी रिपोर्ट ;एफ.आई.आर.) दर्ज न करने का आरोप है, इसकी जांच के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी शिमला प्रभा राजीव की अध्यक्षता में मैजिस्ट्रियल जांच करने के लिए निर्देश दिए गए हैं  तथा उन्हें अपनी रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है तथा इसमें कोताही नहीं बरती जाएगी तथा दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.