शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भले ही पहली बार विदेश पहुंचे हैं, लेकिन उनके हनुमान कई बार सात समुद्र पार हो आये हैं. हाल के दिनों में ही प्रदेश सरकार में नम्बर-2 का ओहदा रखने वाले महेंद्र सिंह इजराइल जाकर आये हैं. सीएम जर्मनी में मंगलवार और बुधवार को रोड शो कर वहां के बड़े निवेशकों को हिमाचल में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे.
इनके अलावा शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज जर्मनी, हॉलैंड, यूएसए, फ्रांस और पाकिस्तान की यात्रा कर चुके हैं. शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी लंदन, दुबई, डेनमार्क, स्वीडन, नॉर्वे और फिनलैंड यात्रा कर चुकी हैं. ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर हॉन्ग कॉन्ग, मकाऊ और दुबई की यात्राएं कर चुके हैं. जयराम सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर भी एमएलए बनने से पहले ही न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया हो आए हैं.
अगर जयराम कैबिनेट में मंत्री रहे अनिल शर्मा की विदेश यात्राओं की बात करें तो अनिल शर्मा जापान साउथ कोरिया, सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग, यूएसऐ, फ्रांस, स्पेन,इंग्लैंड,स्विट्जरलैंड, बैंकॉक, इटली में घूम चुके हैं.