ETV Bharat / state

अमित शाह से मिले सीएम जयराम, कैबिनेट में फेरबदल और पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष पर हुई मंत्रणा

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 10:31 AM IST

इस समय प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद पर पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, रणधीर शर्मा व राम सिंह के नाम चर्चा में हैं. कैबिनेट में राकेश पठानिया, राजीव बिंदल प्रमुख दावेदार हैं. कुछ मंत्रियों को ड्रॉप करने की भी चर्चा है.

अमित शाह से मिले सीएम जयराम, कैबिनेट में फेरबदल और पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष पर हुई मंत्रणा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगेगी. साथ ही कैबिनेट में खाली चल रहे दो पदों और फेरबदल को लेकर भी फैसला होगा. सीएम जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान इन दोनों मामलों पर मंत्रणा की.

बताया जा रहा है कि पहले पार्टी के नए मुखिया के नाम पर मुहर लगेगी. उसके बाद कैबिनेट में किसे शामिल किया जाए, उसका ऐलान होगा. सूत्रों के अनुसार ये तय किया गया है कि जिस जिला से पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष होगा, वहां से मंत्री नहीं बनाया जाएगा. हिमाचल कैबिनेट में इस समय अनिल शर्मा व किशन कपूर के पद खाली हैं. अनिल शर्मा को मंत्रिमंडल से हटाया गया था और किशन कपूर सांसद बने थे.

किसका होगा पत्ता साफ, किसे मिलेगी कैबिनेट में जगह

इस समय प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद पर पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, रणधीर शर्मा व राम सिंह के नाम चर्चा में हैं. कैबिनेट में राकेश पठानिया, राजीव बिंदल प्रमुख दावेदार हैं. कुछ मंत्रियों को ड्रॉप करने की भी चर्चा है. दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर ने कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बात की है. नड्डा से उन्होंने प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालात पर मंत्रणा की.

दिसंबर में होनी है नए प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी

हिमाचल में दिसंबर के पहले पखवाड़े में नए मुखिया की ताजपोशी होनी है. जेपी नड्डा व अमित शाह ने इन मामलों में सीएम जयराम ठाकुर को फैसला लेने के लिए कह दिया है. सीएम के दिल्ली दौरे से प्रदेश भाजपा नेताओं के दिल में धुकधुकी बढ़ने लगी है. कुर्सी के तलबगार उत्सुक हैं कि अब क्या फैसला होता है.

ये भी पढ़ें: केंद्र भेजेगा NRC का प्रस्ताव...तो हिमाचल में भी इसे किया जाएगा स्वीकार- सीएम जयराम

शिमला: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगेगी. साथ ही कैबिनेट में खाली चल रहे दो पदों और फेरबदल को लेकर भी फैसला होगा. सीएम जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान इन दोनों मामलों पर मंत्रणा की.

बताया जा रहा है कि पहले पार्टी के नए मुखिया के नाम पर मुहर लगेगी. उसके बाद कैबिनेट में किसे शामिल किया जाए, उसका ऐलान होगा. सूत्रों के अनुसार ये तय किया गया है कि जिस जिला से पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष होगा, वहां से मंत्री नहीं बनाया जाएगा. हिमाचल कैबिनेट में इस समय अनिल शर्मा व किशन कपूर के पद खाली हैं. अनिल शर्मा को मंत्रिमंडल से हटाया गया था और किशन कपूर सांसद बने थे.

किसका होगा पत्ता साफ, किसे मिलेगी कैबिनेट में जगह

इस समय प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद पर पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, रणधीर शर्मा व राम सिंह के नाम चर्चा में हैं. कैबिनेट में राकेश पठानिया, राजीव बिंदल प्रमुख दावेदार हैं. कुछ मंत्रियों को ड्रॉप करने की भी चर्चा है. दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर ने कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बात की है. नड्डा से उन्होंने प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालात पर मंत्रणा की.

दिसंबर में होनी है नए प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी

हिमाचल में दिसंबर के पहले पखवाड़े में नए मुखिया की ताजपोशी होनी है. जेपी नड्डा व अमित शाह ने इन मामलों में सीएम जयराम ठाकुर को फैसला लेने के लिए कह दिया है. सीएम के दिल्ली दौरे से प्रदेश भाजपा नेताओं के दिल में धुकधुकी बढ़ने लगी है. कुर्सी के तलबगार उत्सुक हैं कि अब क्या फैसला होता है.

ये भी पढ़ें: केंद्र भेजेगा NRC का प्रस्ताव...तो हिमाचल में भी इसे किया जाएगा स्वीकार- सीएम जयराम

अमित शाह से मिले सीएम जयराम, कैबिनेट फेरबदल और पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष पर मंत्रणा
शिमला। हिमाचल प्रदेश में जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगेगी। साथ ही कैबिनेट में खाली चल रहे दो पदों और फेरबदल को लेकर भी फैसला होगा। सीएम जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान इन दोनों मामलों पर मंत्रणा की। बताया जा रहा है कि पहले पार्टी के नए मुखिया के नाम पर मुहर लगेगी। उसके बाद कैबिनेट में किसे शामिल किया जाए, उसका ऐलान होगा। सूत्रों के अनुसार ये तय किया गया है कि जिस जिला से पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष होगा, वहां से मंत्री नहीं बनाया जाएगा। हिमाचल कैबिनेट में इस समय अनिल शर्मा व किशन कपूर के पद खाली हैं। अनिल शर्मा को मंत्रिमंडल से हटाया गया था और किशन कपूर सांसद बने थे। इस समय प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद पर पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, रणधीर शर्मा व राम सिंह के नाम चर्चा में हैं। कैबिनेट में राकेश पठानिया, राजीव बिंदल प्रमुख दावेदार हैं। कुछ मंत्रियों को ड्राप करने की भी चर्चा है। दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर ने कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बात की है। नड्डा से उन्होंने प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालात पर मंत्रणा की। हिमाचल में दिसंबर के पहले पखवाड़े में नए मुखिया की ताजपोशी होनी है। जेपी नड्डा व अमित शाह ने इन मामलों में सीएम जयराम ठाकुर को फैसला लेने के लिए कह दिया है। सीएम के दिल्ली दौरे से प्रदेश भाजपा नेताओं के दिल में धुकधुकी बढऩे लगी है। कुर्सी के तलबगार उत्सुक हैं कि अब क्या फैसला होता है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.