शिमला: प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के परिणाम के साथ ही स्कूलों में क्या-क्या खामियां हैं, इसका रिकॉर्ड स्कूलों के निरीक्षण के दौरान ही मिल पाएगा. मंगलवार को स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए तैयार की गई इस ऐप का सीएम जयराम ने शुभारंभ किया.
ऐप की खास बात ये है कि ये ऑफलाइन मोड़ पर भी काम करेगी जिससे कि इंटरनेट ना होने पर भी स्कूलों के निरीक्षण की रिपोर्ट अपलोड होगी. ऐप में निरीक्षण के लोकेशन भी ऑटोमेटिक ही आएगी और निरीक्षण के फोटो भी इस ऐप पर अपलोड करने अनिवार्य होंगे. ऐप के बनने से अब फर्जी निरीक्षण की रिपोर्ट पर रोक लगेगी ओर स्कूलों की वास्तविक स्थिति का पता चल पाएगा.
साल में दो बार स्कूलों का निरीक्षण होगा और शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को निरीक्षण होते ही स्कूलों की रिपोर्ट मिल पाएगी. हर महीने ऐप पर अपलोड होने वाले डेटा को डैशबोर्ड पर एनालाइज्ड किया जाएगा जिसके बाद इस डाटा की रिपोर्ट पर राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर की बैठकों में चर्चा की जाएगी. इस ऐप को 6 महीने तक टैस्टिंग पर चलाया जाएगा जिसके बाद इसमें सुझावों पर कुछ एक बदलाव किए जाएंगे.
वहीं, एक अन्य ऐप ई संवाद का भी सीएम जयराम ने शुभारंभ पीटरहॉफ में किया. इस ऐप के माध्यम से घर बैठे ही अभिभावकों को अपने बच्चों की गतिविधियों की रिपोर्ट मिल पाएगी. इस ऐप को अभी मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र मंडी जिला के लिए शुरू किया गया. मंडी जिला के 571 स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को ऐप लांच होते ही मैसिज मिला है.
ऐप के माध्यम से अभिभावकों को छात्र स्कूल जा रहा है या नहीं, कक्षा में छात्र की परफॉर्मेंस कैसी है, यहां तक कि परीक्षाओं के मूल्यांकन की रिपोर्ट अब उनके अभिभावकों को घर बैठे मिलेगी. ऐप के इस्तेमाल से अभिभावकों को बच्चे की हर एक गतिविधि की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मुहैया करवाई जाएगी. आगामी समय मे प्रदेश के 15 हजार स्कूलों में यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. अभिभावकों को हर दिन छात्रों की हाजरी के साथ ही उनके होमवर्क के साथ ही पीटीएम बैठकों के बारे में भी एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी.
खास शिक्षक किट से बच्चों को दी जाएगी शिक्षा
प्रदेश के स्कूलों में जो शिक्षक छात्रों को इनोवेटिव तरिके से शिक्षा दे रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे खास शिक्षकों 22 शिक्षकों को सीएम ने संपर्क स्मार्टशाला किट भेंट की. अब यह खास शिक्षक स्कूलों में इस किट के इस्तेमाल से बच्चों को गणित और इंग्लिश विषय का ज्ञान देने के साथ ही अन्य शिक्षकों को भी इसकी ट्रेनिंग देंगे.
संपर्क दीदी बनाएगी छात्रों की पढ़ाई को रोचक
प्रदेश के स्कूलों में अब छात्रों की पढ़ाई को संपर्क दीदी रोचक बनाएगी. 10 हजार 661 स्कूलों में 3.2 लाख बच्चों को अब संपर्क दीदी छात्रों को अपनी सुरीली आवाज में कविताओं, बोलने के तरीकों के साथ ही खेल-खेल में इंग्लिश की बारीकियां सिखाएगी.
ये भी पढे़ं - तीन तलाक बिल पास होने पर CM जयराम ने PM मोदी का जताया आभार, मुस्लिम बहनों को दी बधाई