ETV Bharat / state

शाहपुर को करोड़ों की सौगात, सीएम ने वर्चुअली रखी परियोजनाओं की आधारशिला - developmental projects worth 22 crore in Shahpur

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और आधारशिला रखी. सांसद किशन कपूर, जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्र भूषण नाग, उपायुक्त कांगड़ा राकेश राजपति, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन और अन्य अधिकारी अपने-अपने स्थानों से वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

Shahpur Assembly Constituency
Shahpur Assembly Constituency
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 6:13 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और आधारशिला रखी.

मुख्यमंत्री ने रैत में 2.09 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कल्याण भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 4.83 करोड़ रुपये की लागत से चम्बी-भनाला-सकोह सम्पर्क मार्ग के स्तरोन्नयन, 10.03 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न जल आपूर्ति योजना वितरण प्रणाली के सुधार कार्य की आधारशिला रखी.

इसके अलावा शाहपुर तहसील में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल और जल जीवन मिशन चरण दो के तहत शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 5.07 करोड़ रुपये की लागत विभिन्न जल आपूर्ति योजनाओं के सुधार कार्य की आधारशिला रखी.

सीएम जयराम ने शाहपुर की जनता को किया संबोधित

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से शाहपुर के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास की गति को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए राज्य में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला और लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से करने का निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का प्रसार रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया, ताकि विशाल जनसमूह एकत्र न हों. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार 27 दिसम्बर, 2020 को अपना तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इन तीन वर्षों में राज्य के सभी क्षेत्रों और समाज के सभी वर्गों का संतुलित और समान विकास सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण प्रदेश भी प्रभावित हुआ है, परन्तु सरकार ने प्रदेश में विकास की गति को निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं.

Shahpur Assembly Constituency
सीएम जयराम और मंत्री सरवीन चैधरी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी सामाजिक, सांस्कृतिक और रानीतिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या तक 50 सीमित करने के निर्णय को कड़ाई से लागू किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार के उल्लंघन से सख्ती से निपटा जाएगा.

शीतकालीन सत्र रद्द होने पर विपक्ष कर रहा राजनीति

उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में वृद्धि होने के कारण प्रदेश सरकार ने धर्मशाला में आयोजित होने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र को रद्द करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष में नेता इस मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने स्मरण करवाया कि वर्ष 2014 में विपक्ष के इन्हीं नेताओं ने 16 दिन के सत्र को पांच दिनों बाद स्थगति किया था.

मुख्यमंत्री ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का जरूरतमंदों को 50 हजार मास्क वितरित करने और मुख्यमंत्री कोविड फंड व पीएम केयर्ज फंड के लिए 14 लाख रुपये का अंशदान करने के लिए भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह राशि जरूरतमंदों और पात्र व्यक्तियों को राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोह और मनई में विज्ञान कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घरोह में वाणिज्य कक्षाएं आरम्भ करने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजकीय महाविद्यालय लंज में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने पर भी विचार करेगी.

मंत्री सरवीन चैधरी ने जताया सीएम का आभार

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चैधरी ने करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला और लोकार्पण करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 10 करोड़ रुपये की जल जीवन मिशन योजना क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या का समाधान करने में सहायक सिद्व होगी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की विशेष उदारता और स्नेह से पिछले तीन वर्षों के दौरान इस क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है. उन्होंने क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं और विभिन्न मांगों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने मुख्यमंत्री से राजकीय महाविद्यालय लंज में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने और क्षेत्र में आईटीआई खोलने का आग्रह किया.

सांसद किशन कपूर, जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्र भूषण नाग, उपायुक्त कांगड़ा राकेश राजपति, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन और अन्य अधिकारी अपने-अपने स्थानों से वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और आधारशिला रखी.

मुख्यमंत्री ने रैत में 2.09 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कल्याण भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 4.83 करोड़ रुपये की लागत से चम्बी-भनाला-सकोह सम्पर्क मार्ग के स्तरोन्नयन, 10.03 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न जल आपूर्ति योजना वितरण प्रणाली के सुधार कार्य की आधारशिला रखी.

इसके अलावा शाहपुर तहसील में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल और जल जीवन मिशन चरण दो के तहत शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 5.07 करोड़ रुपये की लागत विभिन्न जल आपूर्ति योजनाओं के सुधार कार्य की आधारशिला रखी.

सीएम जयराम ने शाहपुर की जनता को किया संबोधित

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से शाहपुर के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास की गति को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए राज्य में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला और लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से करने का निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का प्रसार रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया, ताकि विशाल जनसमूह एकत्र न हों. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार 27 दिसम्बर, 2020 को अपना तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इन तीन वर्षों में राज्य के सभी क्षेत्रों और समाज के सभी वर्गों का संतुलित और समान विकास सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण प्रदेश भी प्रभावित हुआ है, परन्तु सरकार ने प्रदेश में विकास की गति को निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं.

Shahpur Assembly Constituency
सीएम जयराम और मंत्री सरवीन चैधरी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी सामाजिक, सांस्कृतिक और रानीतिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या तक 50 सीमित करने के निर्णय को कड़ाई से लागू किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार के उल्लंघन से सख्ती से निपटा जाएगा.

शीतकालीन सत्र रद्द होने पर विपक्ष कर रहा राजनीति

उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में वृद्धि होने के कारण प्रदेश सरकार ने धर्मशाला में आयोजित होने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र को रद्द करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष में नेता इस मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने स्मरण करवाया कि वर्ष 2014 में विपक्ष के इन्हीं नेताओं ने 16 दिन के सत्र को पांच दिनों बाद स्थगति किया था.

मुख्यमंत्री ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का जरूरतमंदों को 50 हजार मास्क वितरित करने और मुख्यमंत्री कोविड फंड व पीएम केयर्ज फंड के लिए 14 लाख रुपये का अंशदान करने के लिए भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह राशि जरूरतमंदों और पात्र व्यक्तियों को राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोह और मनई में विज्ञान कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घरोह में वाणिज्य कक्षाएं आरम्भ करने पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजकीय महाविद्यालय लंज में विज्ञान की कक्षाएं आरम्भ करने पर भी विचार करेगी.

मंत्री सरवीन चैधरी ने जताया सीएम का आभार

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चैधरी ने करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला और लोकार्पण करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 10 करोड़ रुपये की जल जीवन मिशन योजना क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या का समाधान करने में सहायक सिद्व होगी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की विशेष उदारता और स्नेह से पिछले तीन वर्षों के दौरान इस क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है. उन्होंने क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं और विभिन्न मांगों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने मुख्यमंत्री से राजकीय महाविद्यालय लंज में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने और क्षेत्र में आईटीआई खोलने का आग्रह किया.

सांसद किशन कपूर, जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्र भूषण नाग, उपायुक्त कांगड़ा राकेश राजपति, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन और अन्य अधिकारी अपने-अपने स्थानों से वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.