शिमला: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर शिमला के रिज मैदान में सीएम जयराम ने उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. जयराम सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया. प्रतिमा के अनावरण के दौरान सीएम जयराम के साथ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय मौजूद रहे. सीएम जयराम ने विधिवत रूप से अटल प्रतिमा का अनावरण किया.
अटल प्रतिमा पर खर्च हुए 71 लाख
रिज मैदान पर लगी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा की लंबाई 9 फीट है. प्रतिमा का चबूतरे की हाईट भी 9 फीट है. वहीं, प्रतिमा बनाने के लिए 19 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. 52 लाख रुपये इसके सौंदर्यीकरण पर खर्च हुए हैं. चबूतरे और आस-पास लगाई गई टाइलें चंबा से मंगवाई गई हैं.
मशहूर मूर्तिकार राम वी सुतार ने बनाई प्रतिमा
रिज मौदान पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को मशहूरा मूर्तिकार राम वी सुतार ने बनाया है. राम वी सुतार ने सरदार वल्लभ पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची स्टेच्यू ऑफ यूनिटी प्रतिमा को बनाया था.
मनाली से पूर्व प्रधानमंत्री को था लगाव
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल से पुराना नाता था. अपने राजनीतिक दौर में वो अक्सर हिमाचल आते रहते थे. राजनीति जीवन को अलविदा कहने के बाद वो अपने अंतिम दिनों तक मनाली में ही रहे. अटल टनल के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का बड़ा योगदान था.