ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स: CM जयराम ने सफाई कर्मियों की थपथपाई पीठ, सेवाओं के लिए जताया आभार - Shimla news

सीएम जयराम ठाकुर ने ओकओवर शिमला में 15 सफाई कर्मियों को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों को उनकी सेवाओं के लिए आभार जताया.

CM Jairam honored Cleaners
सीएम जयराम ने सफाईकर्मियों को किया सम्मानित
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 11:46 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 12:09 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू है. लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए सरकार ने विभिन्न तरह के इंतजाम किए हैं. इस कार्य में कोरोना वॉरियर्स बखूबी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को कम करने में जुटे नगर निगम के कर्मियों की पीठ थपथपाई है. साथ ही मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों की सेवाओं के लिए आभार जताया है.

मंगलवार को नगर निगम के 15 सफाई कर्मियों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओक ओवर में सम्मान स्वरूप उन्हें प्रमाण पत्र दिया. साथ ही इस संकट की घड़ी में शहर को साफ सुथरा रखने के साथ कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए आभार भी जताया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों को सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी सुविधाएं देने की बात कही.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सफाई कर्मचारी कोरोना महामारी के दृष्टिगत स्वच्छता को बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इससे राज्य में वायरस के खिलाफ प्रभावित तरीके से लड़ने में मदद मिल रही है. मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों से आग्रह भी किया कि इसमें पूरी एहतियात भी बरतें.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार स्वच्छता कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार सफाई कर्मियों को सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण मास्क, दस्तानें इत्यादि प्रदान करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ आवश्यक सेवाएं दे रहे अग्रणी कार्यकर्ता जैसे डॉक्टर, नर्सें, पुलिस कर्मचारी, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी और स्वच्छता कर्मचारियों की कोरोना के कारण मृत्यु होने की स्थिति में सरकार उनके परिजनों को 50 लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर प्रदान करेगी.

ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों को सुविधाएं नहीं मिलने पर सरकार से जवाब तलब, कल होगी सुनवाई

शिमला: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू है. लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए सरकार ने विभिन्न तरह के इंतजाम किए हैं. इस कार्य में कोरोना वॉरियर्स बखूबी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को कम करने में जुटे नगर निगम के कर्मियों की पीठ थपथपाई है. साथ ही मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों की सेवाओं के लिए आभार जताया है.

मंगलवार को नगर निगम के 15 सफाई कर्मियों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओक ओवर में सम्मान स्वरूप उन्हें प्रमाण पत्र दिया. साथ ही इस संकट की घड़ी में शहर को साफ सुथरा रखने के साथ कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए आभार भी जताया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों को सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी सुविधाएं देने की बात कही.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सफाई कर्मचारी कोरोना महामारी के दृष्टिगत स्वच्छता को बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इससे राज्य में वायरस के खिलाफ प्रभावित तरीके से लड़ने में मदद मिल रही है. मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों से आग्रह भी किया कि इसमें पूरी एहतियात भी बरतें.

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार स्वच्छता कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार सफाई कर्मियों को सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण मास्क, दस्तानें इत्यादि प्रदान करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ आवश्यक सेवाएं दे रहे अग्रणी कार्यकर्ता जैसे डॉक्टर, नर्सें, पुलिस कर्मचारी, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी और स्वच्छता कर्मचारियों की कोरोना के कारण मृत्यु होने की स्थिति में सरकार उनके परिजनों को 50 लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर प्रदान करेगी.

ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों को सुविधाएं नहीं मिलने पर सरकार से जवाब तलब, कल होगी सुनवाई

Last Updated : Apr 22, 2020, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.