शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल को सफल बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का दो साल का कार्यकाल जनता को समर्पित रहा.
प्रदेश में नई सोच के साथ विकास की नई योजनाओं का आगाज हुआ है. वहीं, CAA पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में कानून के विरोध में कहीं भी किसी तरह कि कोई हिंसा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल देश में अपने फायदे के लिए लोगों को इस कानून के खिलाफ भड़का रहे हैं.
प्रदेश में साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा और नशा तस्करी को सीएम जयराम ने बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि इस ओर सरकार काम कर रही है और आने वाले समय में हम प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने में अवश्य सफल रहेंगे.