शिमलाः जरूरत के समय साधनहीन परिवारों की मदद का बड़ा सहारा साबित होने वाले सीएम रिलीफ फंड के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी मंत्रियों-विधायकों सहित अफसरों व कर्मचारियों से भी अंशदान की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री और विधायक एक महीने का तथा अफसर व कर्मचारी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान के तौर पर दें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से अब तक सीएम रिलीफ फंड में 37 करोड़ 21 लाख रुपये की धनराशि आई. इसमें से 36 करोड़, 14 लाख रुपये की रकम जरूरतमंद परिवारों को दी गई. जब भाजपा सरकार सत्ता में आई थी तो उस समय रिलीफ फंड में महज 98 लाख रुपए की रकम थी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये फंड जरूरतमंद लोगों की तुरंत मदद करने में काम आता है. ऐसे में वे सभी मंत्रियों, विधायकों से अपील करते हैं कि एक माह का वेतन फंड में दें, जिससे लोगों की मदद हो सके. यही नहीं, सीएम ने गजेटिड अफसरों व प्रथम श्रेणी से लेकर तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों से भी एक दिन का वेतन राहत कोष में देने की अपील की.
मुख्यमंत्री ने सदन में बताया कि सीएम रिलीफ फंड से कुल 13870 जरूरतमंद लोगों की मदद की गई. साधनहीन परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए धनराशि दी गई. कुल 1725 बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक मदद दी गई. इसी तरह 10849 बीमार लोगों को इलाज के लिए पैसा दिया गया. साथ ही 1290 लोगों की जरूरत के लिए पैसे दिए गए. इन्हें 36 करोड़ 14 लाख रुपए से अधिक की सहायता दी गई.
ये भी पढे़ंः 60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी