ETV Bharat / state

CM ने अधिकारियों को दिए आवश्यक सेवाएं बहाल करने के निर्देश, लोगों से सावधानी बरतने की अपील - हिमाचल न्यूज

सीएम जयराम ने बर्फबारी और बारिश के बाद सभी जिलों के उपायुक्तों और सम्बन्धित अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क मार्ग और अन्य सुविधाओं को बहाल करने के निर्देश दिए हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

सीएम जयराम के अधिकारियों को निर्देश
CM instructions to officials
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 10:25 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 10:46 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिलों के उपायुक्तों और सम्बन्धित अधिकारियों को प्रदेश में हिमपात के कारण बाधित सभी आवश्यक सेवाओं को जल्द बहाल करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने लोक निर्माण विभाग को अस्पतालों को जाने वाली सड़कों के साथ अन्य मुख्य सड़क मार्गों को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

मुख्यमंत्री ने बिजली बोर्ड को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने बारिश और बर्फबारी के के चलते सभी उपायुक्तों को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बीते दो दिनों से बर्फबारी हो रही है. वहीं, निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. बारिश और बर्फबारी से प्रदेश के कई सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी है. ऐसे में सारा प्रदेश ठंड की चपेट में है.

वीडियो

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिलों के उपायुक्तों और सम्बन्धित अधिकारियों को प्रदेश में हिमपात के कारण बाधित सभी आवश्यक सेवाओं को जल्द बहाल करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने लोक निर्माण विभाग को अस्पतालों को जाने वाली सड़कों के साथ अन्य मुख्य सड़क मार्गों को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

मुख्यमंत्री ने बिजली बोर्ड को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने बारिश और बर्फबारी के के चलते सभी उपायुक्तों को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बीते दो दिनों से बर्फबारी हो रही है. वहीं, निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. बारिश और बर्फबारी से प्रदेश के कई सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी है. ऐसे में सारा प्रदेश ठंड की चपेट में है.

वीडियो
Intro:शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सभी जिलों के उपायुक्तों और सम्बन्धित अधिकारियों को राज्य में हिमपात के कारण बाधित सभी आवश्यक सेवाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

Body:मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी के कारण बाधित सभी प्रमुख सड़कों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए जाने वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाए, ताकि विशेषकर मरीजों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।मुख्यमंत्री ने राज्य विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति बाधित क्षेत्रों में आपूर्ति जल्द-से-जल्द बहाल करने के निर्देश दिए। जय राम ठाकुर ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को बर्फबारी के कारण बाधित जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।

Conclusion:उन्होंने आवश्यक सुविधाओं की शीघ्र बहाली के लिए सभी विभागों को एक-दूसरे से विभिन्न स्तरों पर बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में उपायुक्तों को पर्यटकों और आम जनता को सावधानी से वाहन चलाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी करने को भी कहा। उन्होंने लोगों से बर्फबारी के दौरान सचेत रहने तथा सरकार व प्रशासन से सहयोग की अपील की।
Last Updated : Jan 8, 2020, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.