शिमला: रोहड़ू में चिड़गांव की चांशल घाटी और खरशाली में शनिवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई. बादल फटने के बाद आए पानी के सैलाब में पुल और घराट बह गए. हलांकि इस दौरान किसी तरह के जानी नुकसान की कोई खबर नहीं हैं.
बादल फटने से खरशाली में बने तीन घराट और तीन पुल बह गए. साथ ही नाले के साथ लगते एक घर को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, खरशाली के गढसारी नाला में बाढ़ आने से महिला मंडल भवन क्षतिग्रस्त हो गया है. इस भवन में प्राथमिक पाठशाला गडसारी का स्कूल चल रहा था. कुछ दिन पहले भारी बारिश के कारण स्कूल का भवन क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद अस्थाई तौर पर स्कूल को महिला मंडल भवन में शिफ्ट किया गया था. वहीं, वन विभाग द्वारा रखे गए लकड़ी के 100 स्लीपर भी पानी के तेज बहाव में बह गए.
एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने कहा कि बादल फटने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. एसएचओ को मौके भेजा गया था. बता दें कि प्रदेश में लगातार बारिश से हो रहे नुकसान का दौर जारी है. ऐसे में लोगों को प्रशासन ने बारिश के दौरान एहतियात बरतने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: ETV BHARAT की हिमाचल के नव-नियुक्त राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से खास बातचीत, कही ये बात