ETV Bharat / state

चिड़गांव में फटा बादल, पुल और घराट समेत महिला मंडल भवन क्षतिग्रस्त - खरशाली

बादल फटने से चांशल घाटी और खरशाली में बने तीन घराट और तीन पुल बह गए साथ. साथ ही नाले के साथ लगते एक घर को भी नुकसान पहुंचा है.

Rohru
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 6:09 PM IST

शिमला: रोहड़ू में चिड़गांव की चांशल घाटी और खरशाली में शनिवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई. बादल फटने के बाद आए पानी के सैलाब में पुल और घराट बह गए. हलांकि इस दौरान किसी तरह के जानी नुकसान की कोई खबर नहीं हैं.

बादल फटने से खरशाली में बने तीन घराट और तीन पुल बह गए. साथ ही नाले के साथ लगते एक घर को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, खरशाली के गढसारी नाला में बाढ़ आने से महिला मंडल भवन क्षतिग्रस्त हो गया है. इस भवन में प्राथमिक पाठशाला गडसारी का स्कूल चल रहा था. कुछ दिन पहले भारी बारिश के कारण स्कूल का भवन क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद अस्थाई तौर पर स्कूल को महिला मंडल भवन में शिफ्ट किया गया था. वहीं, वन विभाग द्वारा रखे गए लकड़ी के 100 स्लीपर भी पानी के तेज बहाव में बह गए.

एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने कहा कि बादल फटने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. एसएचओ को मौके भेजा गया था. बता दें कि प्रदेश में लगातार बारिश से हो रहे नुकसान का दौर जारी है. ऐसे में लोगों को प्रशासन ने बारिश के दौरान एहतियात बरतने की सलाह दी है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: ETV BHARAT की हिमाचल के नव-नियुक्त राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से खास बातचीत, कही ये बात

शिमला: रोहड़ू में चिड़गांव की चांशल घाटी और खरशाली में शनिवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई. बादल फटने के बाद आए पानी के सैलाब में पुल और घराट बह गए. हलांकि इस दौरान किसी तरह के जानी नुकसान की कोई खबर नहीं हैं.

बादल फटने से खरशाली में बने तीन घराट और तीन पुल बह गए. साथ ही नाले के साथ लगते एक घर को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, खरशाली के गढसारी नाला में बाढ़ आने से महिला मंडल भवन क्षतिग्रस्त हो गया है. इस भवन में प्राथमिक पाठशाला गडसारी का स्कूल चल रहा था. कुछ दिन पहले भारी बारिश के कारण स्कूल का भवन क्षतिग्रस्त हो गया था. इसके बाद अस्थाई तौर पर स्कूल को महिला मंडल भवन में शिफ्ट किया गया था. वहीं, वन विभाग द्वारा रखे गए लकड़ी के 100 स्लीपर भी पानी के तेज बहाव में बह गए.

एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने कहा कि बादल फटने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. एसएचओ को मौके भेजा गया था. बता दें कि प्रदेश में लगातार बारिश से हो रहे नुकसान का दौर जारी है. ऐसे में लोगों को प्रशासन ने बारिश के दौरान एहतियात बरतने की सलाह दी है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: ETV BHARAT की हिमाचल के नव-नियुक्त राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से खास बातचीत, कही ये बात

Intro:रोहडू के चिडग़ांव में दो जगह बादल फटा।तीन पूल,तीन घराट,ओर 100 लकड़ी के स्लीपर वह गए।वन्ही महिला मंडल के भवन ओर स्थानीय निवासी रोशन लाल का घर भी खतरे में।परिवार ने रात को पहाड़ी पर भागकर बचाई जान।पुलिस ने लिया मोके का जायजा।सरकार से लगाई सहयोग की मांगBody:हिमाचल प्रदेश में बारिश से तबाही का क्रम अभी भी लगातार जारी है।आये दिन प्रदेश के इलाकों से बादल फटने से नुकसान का सिलसिला जारी है।बीते शाम शिमला जिला के रोहड़ू की चांशल घाटी के चिड़गांव क्षेत्र में देर रात बादल फटा।जिसमें ग्राम पंचायत खरशाली के गढसारी नाला में बाढ़ आने से महिला मंडल भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। इस भवन में प्राथमिक पाठशाला गांव गडसारी का स्कूल चल रहा था, क्योंकि कुछ दिन पहले स्थानीय स्कूल का भवन भी भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके चलते स्कूल को महिला मंडल भवन में शिफ्ट किया गया था।एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा का कहना है बादल फटने से कोई जानी नुकसान नही हुआ लेकिन एसएचओ को मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लेने के लिए मोके पर भेजा गया था।उन्होंने कहा कि दो अलग अलग जगह बादल फटने से कॉर्पोरेशन के 100 स्लीपर ओर महिला मंडल का भवन इसकी चपेट में आ गया। वन्ही स्थानीय निवासी रोशनलाल का एक घराट भी इसकी चपेट में आ गया।इसके साथ स्थानीय देवता के दो घराट भी नष्ट हो गए। इसके साथ लोगों के चलने वाले तीन पुल भी इस आफत से बह गए है।जिससे लोंगो को चलने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी रोशन लाल को देर रात जब भारी बारिश की आहट हुई तो वे अपने परिवार के साथ घर से बाहर निकले और पहाड़ी की तरफ भागे उसके बाद पूरे परिवार ने रात डर के साये में बिताई बादल फटने से जंहा उनका घराट क्षतिग्रस्त हो गया वन्ही उनके मकान जो भी खतरा पैदा हो गया है।Conclusion:आपको बता दे कि प्रदेश में लगातार अभी भी बारिश से ही रहे नुकसान का दौर जारी है ऐसे में लोगों को प्रशासन ने बारिश के दौरान एहतियात बरतने जी सलाह दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.